Explosion Near Red Fort दिल्ली के लाल किले के पास बड़ा धमाका, दुकानों तक पहुंची आग, मचा हड़कंप
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार को पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी जल गईं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
LNJP अस्पताल से आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।
फायर डिपार्टमेंट ने बताया, ‘लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. आगे की जानकारी का इंतजार है.’ धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
धमाके वाली जगह से लोगों को हटाया जा रहा है और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स भी घटनास्थल पर भेजे जा रहे हैं. क्या इसमें किसी आतंकी संगठन का हाथ है या नहीं, यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा. लेकिन फिलहाल पूरा सुरक्षा तंत्र एक एक्टिव हो गया है.
