झुंझुनूं में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 23 थानेदार और 12 एसआई के तबादले Jhunjhunu News | Jhunjhunu Police | SP Office jhunjhunu

Jhunjhunu Police झुंझुनूं में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 23 थानेदार और 12 एसआई के तबादले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : जिले में पुलिस विभाग में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी करते हुए 23 थानाधिकारियों और 12 उपनिरीक्षकों (एसआई) के तबादले एवं पदस्थापन किए हैं।

नए आदेश के बाद जिले के सभी 24 पुलिस थानों में अब सीआई रैंक के अधिकारी प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

थानाधिकारियों के तबादले

नई सूची के अनुसार पुलिस लाइन से मांगीलाल मीणा को झुंझुनूं सदर, सुगन सिंह को सिंघाना, गोपाल लाल को साइबर थाना झुंझुनूं, धर्मेन्द्र कुमार मीणा को गोठड़ा, श्रवण कुमार नील को कोतवाली, बनवारी लाल को पचेरी कलां, चन्द्रभान को पिलानी, रवीन्द्र कुमार को सुलताना, रामपाल मीणा को उदयपुरवाटी, रामनारायण चोयल को मंडावा, सुरेश कुमार रोलन को गुढ़ागौड़जी और अजय सिंह को नवलगढ़ थानाधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह स्थानांतरणाधीन राकेश कुमार को खेतड़ी नगर, महेंद्र कुमार को मलसीसर, रामेश्वर लाल को बुहाना, शेर सिंह को बिसाऊ और मोहनलाल को खेतड़ी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपराध सहायक हरजिन्द्र सिंह को बगड़, पिलानी सीआई रणजीत सिंह सेवदा को सूरजगढ़ और गुढ़ागौड़जी सीआई राममनोहर लाल को मेहाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।

उदयपुरवाटी सीआई कस्तूर वर्मा को पुलिस लाइन में, पुलिस लाइन से राधेश्याम सांखला को अपराध सहायक, रणजीत सिंह को त्वरित अनुसंधान निस्तारण सेल और संजय वर्मा को महिला अपराध अनुसंधान सेल का प्रभारी लगाया गया है।

एसआई स्तर पर हुए तबादले

एसआई स्तर पर भी कई बदलाव हुए हैं। सूची के अनुसार पचेरी कलां एसएचओ राजपाल को बबाई, सदर झुंझुनूं से सुभाषचंद्र को धनूरी, चिड़ावा से ताराचंद को मुकुंदगढ़, खेतड़ी से कैलाशचंद को मंड्रेला, बबाई एसएचओ कैलाशचंद को अपराध शाखा, पुलिस लाइन से हेमराज मीणा को पीपली चौकी, मंडावा एसएचओ रामनिवास को नवलगढ़, बुहाना एसएचओ उमराव को गुढ़ा चौकी, मुकुंदगढ़ एसएचओ सरदारमल को डीएसटी प्रभारी, उदयपुरवाटी से ओमप्रकाश को पीसीआर प्रभारी, पिलानी से जितेंद्रकुमार को उदयपुरवाटी और गुढ़ा से विष्णुदत्त को गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इन तबादलों के बाद जिले की पुलिस व्यवस्था में नए सिरे से जिम्मेदारियां तय हो गई हैं। उम्मीद है कि नए अधिकारियों के आने से पुलिस कार्य की गति और जनसंपर्क दोनों में सुधार होगा।