बहन हेलीकॉप्टर से भात नोतने पहुँची, भाई ने किया भव्य स्वागत
बानसूर। एक अनोखा और यादगार विवाह कार्यक्रम तब देखने को मिला जब बहन सरती देवी अपने बेटे की शादी के भात नोतने के लिए अपने ससुराल केरली आंतेला (पावटा) से हेलीकॉप्टर लेकर पहुंची। यह नजारा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना, जहां भाइयों ने बहन का हेलीकॉप्टर से उतरते ही भव्य स्वागत किया।
सरती देवी के पिता छोटू राम यादव की यह इच्छा थी कि वे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरें, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके। उनके पुत्र जयसिंह यादव ने अपने पिता के इस सपने को अपने बेटे की शादी में भात नोतने के लिए साकार कर दिया।
परिवार के अनुसार, शादी समारोह के लिए करीब 9 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक किया गया है। यह हेलिकॉप्टर तीन प्रमुख कार्यक्रमों का हिस्सा बनेगा। इनमें बहन का भात नौतना, दूल्हे को बारात लेकर जाना और दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कर लाना शामिल है।
लड़के के पिता जयसिंह पावटा एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। परिवार ने बेटे की शादी को खास और यादगार बनाने के लिए यह योजना तैयार की।
जब बहन हेलीकॉप्टर से उतरी, तो भाइयों ने डीजे और स्वागतमय माहौल के साथ उनका जोरदार स्वागत किया, जो शादी को और भी खास बना दिया। यह भव्यता और प्रेम का प्रतीक बन गया, जिसमें परिवार के सभी सदस्य खुशी-खुशी शामिल हुए।
यह कार्यक्रम न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए गौरव का क्षण था, जो पिता के सपने को पूरा करने का एक खूबसूरत उदाहरण भी बन गया।
