ACB ने हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी को किया ट्रैप, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

ACB ने हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी को किया ट्रैप, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुहाना पुलिस थाने में बड़ी कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। यह कार्रवाई डीएसपी सब्बीर खान की अगुवाई में की गई।

बताया जा रहा है कि थाने में दर्ज मुकदमें में मदद के लिए संतोष कुमारी ने परिवादी से रिश्वत मांगी थी।

सूत्रों के अनुसार, ACB ने गुप्त सत्यापन के दौरान पाया कि आरोपी संतोष कुमारी पहले ही 10 नवंबर को 3,000 रुपए और 14 नवंबर को 7,000 रुपए ले चुकी थी। आज जब रिश्वत की पूरी राशि देने का समय तय हुआ, उस समय पूरी टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया।

जैसे ही संतोष कुमारी ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाने में अभी भी कार्रवाई जारी है।

ACB टीम ने रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है और अब हैड कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश गया है