Ajmer Train Accident रेल हादसे की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

Train Running Status अजमेर के मदार स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा

12548 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, मालगाड़ी से टकराकर हुई सुपरफास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन अजमेर से जा रही थी आगरा की ओर, इसी दौरान इंजन सहित 4 डिब्बे उतरे पटरी से, हादसे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, पहले 5 और अब एक और ट्रेन को किया रद्द

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दो ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तित, गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर को किया रद्द, गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार होकर होगी संचालित, गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार होकर होगी संचालित

रेल प्रशासन ने जारी किया हेल्प डेस्क नंबर 01452429642, वहीं 4 कोच को हटाकर पूरी ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से अजमेर स्टेशन वापस 3 बजकर 16 मिनट पर किया रवाना।