लोकसभा चुनाव 2024 : मतदान का संकल्प लेने वालों को मिलेगा ई- सर्टिफिकेट | Lok Sabha Election E Certificate | Lok Sabha Election 2024 | Jhunjhunu News

Lok Sabha Election 2024 | Jhunjhunu News| Jhunjhunu Breaking News| झुंझुनूं न्यूज | Jhunjhunu Samachar | Jhunjhunu Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मतदान का संकल्प लेने पर मिलेगा जागरूक मतदाता का प्रमाण-पत्र

Jhunjhunu News विधानसभा चुनाव के लिए नैतिक मतदान का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी की हस्ताक्षर युक्त ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

बदलते वक्त में मतदान जागरुकता के प्रचार का तरीका भी हुआ अपडेट

जिलेवासी ऑनलाईन लेंगे मतदान की शपथ


अब तक ली 8 हजार से अधिक लोगों ने शपथ

झुंझुनूं : बदलते वक्त के साथ प्रचार – प्रसार के तरीके भी अपडेट हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में मतदान जागरुकता का प्रचार का तरीका भी अपडेट हुआ है।

निर्वाचन अधिकारी ने लॉन्च की वेबसाइट

झुंझुनूं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने 12 मार्च 2024 मंगलवार को लोकसभा चुनावों में वेबसाईट www.zilajhunjhunu.in लांच की, जिस पर मतदाता अपना नाम, लोकसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद मतदान करने की शपथ ले सकते हैं, इसके बाद मतदाताओं को जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त ई-सर्टिफिकेट भी हाथोंहाथ मिलेगा। वेबसाईट लांच के बाद अब तक लोकसभा चुनावों की 8500 लोग शपथ ले चुके हैं।

ई-शपथ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाए जाएंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने कहा कि ई शपथ को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों की आयोजित होने वाली पुकार बैठकों में प्रतिभागियों, नरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं राशन डिपो डीलर्स सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के लिए ई-शपथ का विशेष अभियान चलाया जाएगा।



“जिले में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े, इसके लिए यह वेबसाईट बनाई गई है। जिले में महिलाओं समेत लगभग सभी मतदाताओं के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, ऐसे में उम्मीद है कि लाखों की संख्या में लोग मतदान की ई-शपथ भी लेंगे और मतदान भी करेंगे।”

How To Download Voter E Certificate ऐसे डाऊनलोड होगा ई-सर्टिफिकेट:

आप सभी युवा जो कि, अपना – अपना Voters’ Pledge सर्टिफिकेट को बनाने और डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
• उसके बाद, अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जाएगा जिसमें मतदान से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी।

•वहाँ, पहले मतदान जागरूकता से संबंधित वीडियो देखा जा सकता है। इसके नीचे, ‘संकल्प लेने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन होगा, जिसे क्लिक करने पर नया पृष्ठ खुलेगा।
•इस नए पृष्ठ पर, मतदान की शपथ के साथ, नाम, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए एक फॉर्म होगा। • इसके बाद, ‘मैं मताधिकार का संकल्प लेता हूं या लेती हूं’ चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

• अब, नीचे हरे रंग के ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने के लिए होगा। इसके बाद, जिला कलेक्टर के हस्ताक्षरित ई-सर्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।

सारांश

देश में, मतदान के प्रति जागरुकता को प्रचार प्रसारित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर e voter pledge का शुभारम्भ किया है जिसमे आवेदन करके आप आसानी से अपना अपना E Voter Card Certificate बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

क्या आप वीरों की धरती झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं Yes / No