Bank Holidays in February 2023 : भारत में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश रहता है। इसलिए उन दिनों बैंक बंद रहता है।
Bank Holidays in February: नए साल का दूसरा महीना यानी फरवरी 2023 की शुरुआत हो गयी है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक कई दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कैलेंडर के अनुसार, बैंक कुल 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं और इस बार फरवरी सिर्फ 28 दिनों की रहने वाली है. बैंक की ये छुट्टियां कई राज्यों और शहरों में रहने वाली है.
बैंक की इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार भी शामिल है. आरबीआई इन छुट्टियों की लिस्ट हर महीने जारी करता है. बैंकों का ये अवकाश देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पड़ने वाला है, जिसमें कई लोकल फेस्टिवल और नेशनल हॉलिडे शामिल हैं. आइए जानते हैं किस किस दिन और कहां-कहां अवकाश रहने वाला है.
शनिवार और रविवार की छुट्टियां
- 5 फरवरी को रविवार के कारण अवकाश
- 11 फरवरी को दूसरे शनिवार के दिन छुट्टी
- 12 फरवरी को रविवार के कारण अवकाश
- 19 फरवरी को रविवार की वजह से छुट्टी
- 25 फरवरी को माह का चौथा शनिवार पड़ने वाला है
- 26 फरवरी को रविवार रहने वाला है
इन राज्यों में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
15 फरवरी 2023 – लुई-नगाई-नी फेस्टिवल के कारण देश के उत्तर-पूर्वी इलाका, मणिपुर (इंफाल) में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी 2023– महाशिवरात्रि कुछ जगहों पर शिवरात्रि के नाम से मशहूर त्योहार के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
20 फरवरी 2023 – मिजोरम (आइजोल) में राज्य स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
21 फरवरी 2023 – लोसर के कारण सिक्किम (गंगटोक) में बैंक बंद रहेंगे.