250 करोड़ की लागत से बनेगा नया बाईपास, 4 किलोमीटर घटेगी दूरी
सीकर। शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड को जोड़ने वाले नए बाईपास प्रोजेक्ट को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है।
250 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए पीडब्ल्यूडी ने 6.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, डीपीआर तैयार करने का काम 26.25 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसकी समयावधि चार माह तय की गई है। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस बाईपास से शहर को जाम से राहत मिलने के साथ ही यात्रा समय में भी कमी आएगी।
चार किलोमीटर घटेगी दूरी
वर्तमान में सबलपुरा के राजकीय विज्ञान कॉलेज से कुड़ली स्टैंड तक पहुंचने के लिए लोगों को नवलगढ़ पुलिया से होकर लगभग 10.4 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। नया बाईपास बनने के बाद यह दूरी करीब चार किलोमीटर कम होकर लगभग 6.5 किलोमीटर रह जाएगी। साथ ही नवलगढ़ रोड से बीकानेर बाईपास की ओर जाने वालों को अब शहर के जाम से भी नहीं गुजरना पड़ेगा।
यह रहेगा बाईपास का रूट
नया बाईपास सबलपुरा के राजकीय साइंस कॉलेज के पास से शुरू होकर जगमालपुरा और भादवासी के बाहरी क्षेत्र से होता हुआ कुड़ली स्टैंड से थोड़ा आगे तक बनाया जाएगा। पूरा मार्ग फोरलेन होगा, जिसमें आने-जाने के लिए अलग-अलग ट्रैक होंगे। इस मार्ग से न केवल हजारों छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
