थार की टक्कर से घायल युवती का मामला
सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जाखोद गांव के पास एक तेज रफ्तार काले रंग की बिना नंबर की थार SUV ने बुधवार दोपहर एक राहगीर युवती अनुष्का कुमावत (20 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
टक्कर लगने के बाद युवती करीब दस फीट दूर उछली और पास में खड़ी बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। घायल युवती को तुरंत सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उसकी स्थिति गंभीर होने पर झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवती अनुष्का कुमावत का झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान सुधार नहीं होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है ! परिजन दोपहर एम्बुलेंस से जयपुर एसएमएस में युवती को लेकर पहुंचे । वहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।
जयपुर में पोस्टमार्टम जारी, शाम तक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर SMS हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी है। परिजन युवती का शव गांव लेकर लौटेंगे और शाम 4 बजे तक अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव में अनुष्का की मौत से शोक और आक्रोश का माहौल है।
हादसे के बाद चालक फरार, लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने प्रशासन से फरार चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है!
