तलवार से युवक की निर्मम हत्या का मामला : आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

पाँख में चचेरे भाई की तलवार से गर्दन काट कर निर्मम हत्या

गुढागौड़जी पख गांव में सोमवार देर शाम करीब 8 बजे चचेरे भाई की गर्दन काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है पौंख निवासी शंकर सिलोलिया की मौके पर ही मौत, पड़ोसी किशोर पर हत्या का आरोप, आपसी रंजिश बताई जा रही हत्या की वजह, दुकान पर बैठे शंकर की तलवार से किया गर्दन पर हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हत्या के बाद आरोपी चचेरा भाई मौके से फरार हो गया

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गुढ़ागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौख निवासी शंकर पुत्र गिरधारी लाल सिलोलिया (27) अपने घर पर बैठा था। किसी बात पर उसके ताऊ के लड़के किशोर पुत्र बालूराम मेघवाल से कहासुनी हो गई

परिजन का आरोप है कि किशोर ने तलवार से उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ शंकर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव में ही मजदूरी करता था।

घटना स्थल पर पहुंचे गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर से परिजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं। परिजन बंशीधर ने बताया कि आरोपी किशोर आदतन बदमाश है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

पुलिस ने आरोपी किशोर को पौंख की पहाड़ियों से किया गिरफ्तार, हत्या करने के बाद आरोपी हो गया था फरार, बीती रात तलवार से हमला कर की थी निर्मम हत्या, गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने आज सुबह दी जानकारी

Rajasthan: महंगाई राहत कैंप में लेना है लाभ तो ले जाना न भूलें ये दस्तावेज, जानिए पूरी डिटेल

सीकर चूरु झुंझुनूं जिले में आज कहां कहां आयोजित होंगे कैंप