राजस्थान में 24 अप्रैल यानी आज से महंगाई राहत कैंप शुरू हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत महापुरा में इस कैंप का शुभारम्भ करेंगे। इस कैंप को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कैसे इसका लाभ लिया जा सकेगा, इसके लिए क्या क्या दस्तावेजों की जरूरत है।
राजस्थान के नागरिकों को सरकार की 10 बड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है। 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप में जाने से पहले आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। अधूरे दस्तावेजों के साथ कैंप में गए तो आप सुविधाएं पाने से वंचित रह सकते हैं। मूल दस्तावेज साथ ले जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। तभी आप सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।जानिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी…
सीकर जिले में आज आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप
पहले दिन 14 स्थानों पर होंगे शिविरः-
जिला कलेक्टर बताया कि सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सीकर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड नंबर – 1,2,3 तथा नगरपालिका रामगढ़ शेखावाटी के वार्ड नम्बर – 1, 2, फतेहपुर के वार्ड नम्बर – 2,3, लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नम्बर – 1,2, रींगस के वार्ड नम्बर -2,35 श्रीमाधोपुर के वार्ड नम्बर – 1,2,3 अजीतगढ़ के वार्ड नम्बर -1 में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पहले दिन सीकर के फतेहपुर की रोहल, पिपराली की कोलीड़ा, धोद की जेरठी, दांतारामगढ़ की रामगढ़, खण्डेला की रामपुरा, श्रीमाधोपुर की जोरावरनगर, नीमकाथाना की सिरोही ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
चूरु जिले में आज आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप
वार्डवार दो दिवसीय रहेगा प्रशासन शहरों के संग अभियान
जिले में नगर परिषद एवं नगर पालिका निकायों में वार्डवार शिविर आयोजित कर प्रत्येक वार्ड में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में शहरी क्षेत्र में आम जन के कार्यों से जुड़े लगभग 15 विभागों की सहभागिता रहेगी। प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउन्टर लगाए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग में 24 अप्रैल के शिविर
जिले में 24 व 25 अप्रैल को नगरपालिका भवन बीदासर में वार्ड न. 1 व 2 के लिए, सुजानगढ़ के छापर नगरपालिका कार्यालय भवन में वार्ड न. 4 व 10, सुजानगढ़ के अम्बेडकर भवन गांधी बस्ती में सुजानगढ़ वार्ड न. 1, 3 व 59, तारानगर के वार्ड न.1 अम्बेडकर भवन में तारानगर वार्ड न. 1 व 35, राजलदेसर में एनएच -11 स्थित गौशाला में वार्ड न. 1 व 35, रतनगढ़ नगरपालिका में वार्ड न. 27, 28 व 29, रतननगर नगरपालिका में गांधी बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड न.1 के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। 24 से 26 अप्रैल तक चूरू में पंखा रोड़ दादा बाड़ी में वार्ड न. 1, 2, 3 के लिए तथा सरदारशहर के दुलीचंद गेस्ट हाउस में वार्ड 24. 25 व 27 के लिए शिविर होगा।
प्रशासन गांवों के संग में 24 अप्रैल के शिविर
जिले में 24 व 25 अप्रैल को सरदारशहर के राउमावि सवाई बड़ी व मालकसर, राजगढ़ के राऊमावि लसेडी व महलाना उतरादा, चूरू के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीनासर, तारानगर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नेठवा, रतनगढ़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कुसुमदेसर, सुजानगढ़ के राउमावि कानूता, बीदासर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लालगढ़ में अभियान अंतर्गत कैंप होंगे।
झुंझुनूं जिले में आज आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप
24 एवं 25 अप्रैल को जिले के इन स्थानों पर लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
झुंझुनू 23 अप्रैल। जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले ‘‘मंहगाई राहत कैम्प‘‘, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। वहीं नगर पालिकाओं में वार्डवाईज तथा पंचायत समिति स्तर पर ग्राम वाईज शिविर लगेंगे।
आज और कल इन स्थानों पर लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर ः
24 एवं 25 अप्रैल को चिड़ावा पंचायत समिति का शिविर श्योपुरा में, खेतड़ी का राजोता एवं डाडाफतेहपुरा में, मंडावा का अजीतगढ़ में, अलसीसर का बाडेट में, पिलानी का खुड़ानिया में, सूरजगढ़ का जीणी में, उदयपुरवाटी का धमोरा एवं सिंगनोर में, सिंघाना का ढाढोत कलां में, बुहाना का बडबर में, नवलगढ़ का नवलड़ी में शिविर आयोजित होंगे।
नगर निकाय के शिविर
नगरीय निकाय का नाम वार्ड सं जिसका शिविर आयोजित होना है शिविर स्थल
झुंझुनूं
वार्ड संख्या 1 थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी चुरू रोड
वार्ड संख्या 2 अम्बेडकर भवन, चूरू रोड
चिड़ावा वार्ड संख्या 2 बालाजी मंदिर गुगोजी की ढाणी में,
सूरजगढ़ वार्ड संख्या 1 केडिया धर्मशाला में,
पिलानी का शिविर वार्ड संख्या 1 राजकीय स्कूल पिलानी
पिलानी विद्या विहार वार्ड संख्या 1 सनराईज चिल्ड्रन स्कूल पिलानी में
बिसाऊ वार्ड संख्या 1 मदरसा नई मस्जिद, वार्ड नं 1
बगड़ वार्ड संख्या 1 निर्मल सामुदायिक भवन में बगड़
मंडावा वार्ड संख्या 1 विश्वकर्मा विद्यालय में
मुकुन्दगढ़ वार्ड संख्या 1 चेजारा गेस्ट हाउस में
खेतड़ी वार्ड संख्या 1 काली माई मंदिर खेतड़ीवार्ड संख्या 1 नवलगढ़ पब्लिक स्कूल सेडू स्टेण्ड नवलगढ वार्ड संख्या 29 बकरा मण्डी परिसर नवलगढ़
उदयपुरवाटी वार्ड संख्या 1 राउप्रावि बावड़ी स्कूल
गुढ़ागौड़जी वार्ड संख्या 1 नगर पालिका कार्यालय
यहां लगेंगे स्थाई कैम्प ः
झुंझुनू जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, पंचायत समिति, राणी सती मंदिर, सीएमएचओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, कलेक्टे्रट, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, डाईट परिसर में कैम्प आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंडावा में पंचायत समिति कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर पालिका, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नगर पालिका बिसाऊ में शिविर लगेंगे। अलसीसर में पंचायत समिति कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केन्द्र अलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलसीसर, तहसील कार्यालय मलसीसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलसीसर में शिविर होंगे। वहीं चिड़ावा में सीएचसी चिड़ावा, पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील, पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता एवीवीएनएल चिड़ावा में कैम्प आयोजित होंगे। पिलानी नगर पालिका में उप तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, विद्या विहार, बस स्टैंड में शिविर लगेंगे। सूरजगढ़ में तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, मंडी बस स्टैण्ड में, बुहाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र बुहाना, बडबर, भालोठ, पचेरी कलां, तहसील कार्यालय, सीएचसी में, सिंघाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र सिंघाना, गाडाखेडा, भैसावता खुर्द, सांवलोद, उप तहसील, सीएचसी में, खेतड़ी में पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय अजीत अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड, तहसील, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में, उदयपुरवाटी में पंचायत समिति, नगर पालिका, पीडब्लूडी कार्यालय, नगर पालिका गुढागौड़जी, सीएचसी गुढ़ा गौड़जी, राउमावि गुढागौड़जी में तथा नवलगढ़ में नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला चिकित्सालय, नगर पालिका मुकुन्दगढ, सीएचसी मुकुन्दगढ़ एवं उप तहसील मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
इन योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशनः-
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लार्भाथियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौडी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10 मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा।