Jhunjhunu News झुंझुनूं : कोरोना के 07 नए केस मिलने से मचा हड़कंप

कोरोना अपडेट: झुंझुनूं में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस आए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं जिले में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी । रविवार काे 7 नए काेराेना संक्रमित मिले हैं।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि आज फिर एक साथ 7 केस  पॉजिटिव आए हैं। झुंझुनूं जिले में एक्टिव केस संख्या हुई 25

Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp List 2023 | झुंझुनू जिले में यहाँ लगेंगे कैम्प देखे लिस्ट..

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए जिले में सैंपलिंग का काम बढ़ा दिया गया है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो जिले में कोरोना का नए वैरिएंट का असर नहीं दिख रहा है। अधिकतर मरीजों में सामान्य फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहा है। जो तीन से चार दिन में रिकवर हो रहे है। फिर भी विशेषज्ञों ने जिले से बाहर यात्रा में जाने और भीड़ में शामिल होने पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं।

नए पॉजिटिव केस

22 अप्रैल 02

23 अप्रैल 07

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है, लेकिन अभी भी एक्टिव केस 3750 हैं. इनमें सर्वाधिक 938 केस जयपुर में है. वहीं, रविवार को नए पॉजिटिव मरीजों की अगर बात करें तो जयपुर में ही सर्वाधिक 117 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 49, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 11, बारां में 1, बाड़मेर में दो, भरतपुर में

31, बूंदी में 6, चित्तौड़गढ़ में 56 और दौसा 1 संक्रमित मरीज मिले.

वहीं, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 2, श्रीगंगानगर में 7, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 8, कोटा में 1, नागौर में 16, पाली में 9, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 5, सीकर में 3, सिरोही में 9 और उदयपुर में 42 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. माना जा रहा है कि जिन शहरों में पर्यटक ज्यादा पहुंच रहे हैं, वहीं कोरोना के केस भी ज्यादा मिल रहे हैं.