Sikar Mehngai Rahat Camp List, सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट, Mehngai Rahat Camp Sikar, महंगाई राहत कैंप लिस्ट सीकर, महंगाई राहत कैंप राजस्थान सीकर, Mehngai Rahat Camp Rajasthan Sikar, सीकर में महंगाई राहत कैंप लगेंगे, Sikar Mehngai Rahat Camp List Kaise Dekhe, सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, ग्राम पंचायत महंगाई राहत कैंप सीकर, शहरी वार्ड महंगाई राहत कैंप सीकर, Mehngai Rahat Camp Rajasthan List Sikar
Sikar Mehngai Rahat Camp List:- सीकर जिले की महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी गई है. जिससे आप अपने शहरी वार्ड या ग्राम पंचायत में कौनसी तारीख को महंगाई राहत कैंप में जाकर के रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. निचे दी गई पीडीऍफ़ फाइल के माध्यम से आप सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट चेक करके पता कर सकते है. सीकर महंगाई राहत कैंप की शहरी और ग्राम पंचायत दोनों की लिस्ट ऑनलाइन सरकार के आदेश के बाद पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है
आपको इस आर्टिकल में सीकर महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे और सीकर महंगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 से जुडी जानकारी को दिया गया है. सीकर जिले में लगने वाले महंगाई रात कैंप की जानकारी
Mehngai Rahat Camp List Sikar | महंगाई राहत कैंप राजस्थान सीकर
राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 24 अप्रैल, 2023 से 30 जून, 2023 तक “महंगाई राहत कैंप”, “प्रशासन गांवों के संग अभियान” चलाया जायेगा. प्रशासन गांवों के संग अभियान, 2023 में आपसी समन्वय एवं सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है. “महंगाई राहत कैंप”, “प्रशासन गांवों के संग अभियान” 2023 के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा.
जिसमें राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने सहित लगभग 30 विभागों के चिन्हित कार्यो का मौके पर निष्पादन एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
महंगाई राहत कैंप में अपनी ग्राम पंचायत में कैंप की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें
मंहगाई राहत कैंप शाहरी क्षेत्र मंहगाई राहत कैंप शहरी क्षेत्र की लिस्ट
महंगाई राहत कैंप ग्रामीण क्षेत्र महंगाई राहत कैंप ग्रामीण क्षेत्र की लिस्ट
24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान – महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का मिलेगा लाभ – प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में होंगे आमजन के काम
सीकर, 22 अप्रैल 2023 आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई जनउपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिले में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जाएंगे।
24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान – महंगाई राहत कैंपों के संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर की मीटिंग लेकर पूरे अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।
सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी वीसी द्वारा बैठक से जुड़े रहे।
जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवधि के दौरान जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप (मोबाइल कैंप) भी लगाए जाएंगे।
योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य- जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में योजनाओं के संबंध में घोषित किये गए नए लाभ या बढ़े हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों/लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। कैंपों में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। कैंप में सम्मिलित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन उपरांत लाभार्थी परिवार को पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in एवं टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध होगी।
इस दौरान बैठक में एसडीएम सीकर जय कौशिक, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीएमएचओ निर्मल सिंह, सीपीओ अरविंद सामौर, एसई एवीवीएनएल नरेंद्र गढ़वाल सहित संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान कार्यक्रम निर्धारित
सीकर 22 अप्रैल। आयुक्त नगर परिषद सीकर शशिकांत शर्मा ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2030 तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा।
आदेशानुसार वार्ड संख्या 1, 2,13 का कैंप इकरा पब्लिक स्कूल मोहल्ला रोशनगंज सीकर में 24 अप्रैल से 25 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 3, 12, 14 का कैंप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोचीवाड़ा सीकर में 26 से 27 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 38, 39 का कैंप अंजुमन स्कूल चार कुतुब के पास सीकर में 28 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, वार्ड संख्या 16, 17,18 का कैंप मुस्लिम गर्ल्स स्कूल मोहल्ला रोशनगंज सीकर में 1 मई से 2 मई तक, वार्ड संख्या 15, 19, 20, 21 का कैंप नगर परिषद पुराना भवन सालासर रोड सीकर में 3 मई से 4 मई तक, वार्ड संख्या 22, 23, 24 का कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांडिया बास सीकर में 8 मई से 9 मई तक, वार्ड संख्या 4, 5, 6 इस्लामिया सर सैयद हॉल कारगिल शहीद मार्ग 10 मई से 11 मई तक, वार्ड संख्या 7, 8, 9 का कैंप वर्द्धमान स्कूल बजाज रोड सीकर में 15 मई से 16 मई तक, वार्ड संख्या 10, 11 का कैंप इस्लामिया मिडिल स्कूल वार्ड नंबर 10 सीकर में 17 मई से 18 मई तक, वार्ड संख्या 58, 59, 60 का कैंप मदरसा इस्लामिया अब्बासियान, फतेहपुर रेलवे लाइन के पास सीकर में 23 मई से 24 मई तक, वार्ड संख्या 61, 62, 63 का कैंप मदरसा मां आयशा वार्ड नंबर 62 सीकर में 25 मई से 26 मई तक, वार्ड संख्या 33, 34, 35 का कैंप बद्री विहार धर्मशाला सीकर 27 मई को, वार्ड संख्या 34, 40 का कैंप रीजनल चिल्ड्रन स्कूल सीकर में 29 मई से 30 मई तक, वार्ड संख्या 54, 55 का कैंप मदरसा जामिया पिपराली रोड सीकर में 31 मई से 1 जून तक, वार्ड संख्या 64, 65 का कैंप इकरा सेकेंडरी स्कूल पावर हाउस के सामने सीकर में 2 जून से 3 जून तक, वार्ड संख्या 56, 57 का कैंप टैगोर स्कूल नवलगढ़ रोड सीकर में 5 जून से 6 जून तक, वार्ड संख्या 49, 50, 51 का कैंप गायत्री धर्मशाला राधाकिशनपुरा सीकर में 7 जून से 8 जून तक, वार्ड संख्या 52, 53 का कैंप गायत्री धर्मशाला राधाकिशनपुरा सीकर में 12 जून से 13 जून तक, वार्ड संख्या 25, 26, 27 का कैंप नगर परिषद रानी सती रोड़ सीकर में 15 जून से 16 जून तक, वार्ड संख्या 28, 29, 30 का कैंप में नगर परिषद रानीसती रोड़ सीकर में 19 जून से 20 जून तक, वार्ड संख्या 31, 32, 33 का कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितलांगिया सीकर में 21 जून से 22 जून तक, वार्ड संख्या 35, 36, 37 का कैंप मदरसा निराया इस्लाम सीकर में 23 जून से 24 जून तक, वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44 का कैंप नगर परिषद रानी सती रोड सीकर में 26 जून से 27 जून तक, वार्ड संख्या 45, 46, 47, 48 के कैंप नगर परिषद रानी सती रोड़ सीकर में 28 जून से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे।