Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp List 2023, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट यहाँ देखे, Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp Rajasthan, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे, महंगाई राहत कैंप लिस्ट राजस्थान झुंझुनू, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप राजस्थान, Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp 2023 PDF, महंगाई राहत कैंप झुंझुनू, Mehngai Rahat Camp Rajsthan Jhunjhunu, झुंझुनू में महंगाई राहत कैंप कब लगेंगे, झुंझुनू महंगाई राहत कैंप जानकारी
Jhunjhunu Mehngai Rahat Camp List 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद झुंझुनू जिले में महंगाई राहत कैंप का आयोजन 24 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहा है. जिसमे महंगाई राहत कैंप झुंझुनू से जुडी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जिससे नागरिक पोर्टल के माध्यम से अपने जिले झुंझुनू में लगाने वाले महंगाई राहत कैंप की जानकारी को प्राप्त करके आवेदन करा सकते है
झुंझुनू में महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक चलेंगे. आपको इस लेख में झुंझुनू महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे और महंगाई राहत कैंप राजस्थान 2023 झुंझुनू से जुडी जानकारी को दिया गया है.👇👇👇
Jhunjhunu-Mehngai-Rahat-Camp-List-PDF
24 से शुरु होंगे महंगाई राहत कैंप
‘अब दस्तावेज कम, काम ज्यादा’
10 योजनाओं का मिलेगा लाभ
झुंझुनूं, 22 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने और जनता को महंगाई से यथासंभव राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप की खास बात यह है कि इनमें कम दस्तावेजों में ज्यादा काम होंगे। यानी कैंप में योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन को दस्तावेजों का भारी बोझ उठाने की जरुरत नहीं है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कैंप में 6 योजनाओं यानी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंगां शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा। जनाधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं का नवीनतम लाभ लिया जा सकेगा। वहीं मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जनाधार कार्ड के साथ केवल गैस कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम देना होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) और निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जनाधार कार्ड के साथ बिजली के बिल पर अंकित सिर्फ ‘के नंबर’ देना होगा, वहीं मनरेगा में रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड नंबर बताना होगा।
मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं दस्तावेज :
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल कॉपी लाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि शिविर में कोई व्यक्ति दस्तावेज की फोटो प्रति लाए, अथवा मोबाइल पर भी दिखाएं या मौखिक रूप से भी जन आधार नंबर इत्यादि की जानकारी दे, तो भी उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
गांव एवं शहरों में 24 अप्रैल से प्रारम्भ होगा मंहगाई राहत कैम्प
विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित
झुंझुनू जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले ‘‘ मंहगाई राहत कैम्प‘‘, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। वहीं नगर पालिकाओं में वार्डवाईज तथा पंचायत समिति स्तर पर ग्राम वाईज शिविर लगेंगे।
नगर निकायों के 406 वार्डो में लगेंगे दो दिवसीय शिविर ः
झुंझुनू नगर परिषद में 60, चिड़ावा नगर पालिका में 40, सूरजगढ़ में 25, पिलानी में 35, पिलानी विद्या विहार में 25, बिसाऊ में 25, बगड़ में 20, मंडावा में 25, मुकुन्दगढ़ में 25, खेतड़ी में 25, नवलगढ़ में 45, उदयपुरवाटी में 35, गुढ़ागौड़जी नगर पालिका में 21 वार्डो में शिविर आयोजित होंगे। प्रत्येक वार्ड में दो दिवस के लिए शिविर आयोजित होंगे।
ग्रामीण स्तर पर 338 शिविरों का होगा आयोजन ः
झुंझुनूं पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायत स्तर पर यह शिविर आयोजित होेंगे। इसी प्रकार चिड़ावा के 24, खेतड़ी ‘‘ए‘‘ तथा ‘‘बी‘‘ के 22-22, मंडावा के 25, अलसीसर के 32, पिलानी के 24, सूरजगढ़ के 24, उदयपुरवाटी ‘‘ए‘‘ के 28 तथा ‘‘बी‘‘ के 15, सिंघाना के 25, बुहाना के 25, नवलगढ़ ‘‘ए‘‘ के 30 तथा ‘‘बी‘‘ के 18 ग्राम स्तरीय कैम्प आयोजित होंगे।
24 एवं 25 अप्रैल को जिले के इन स्थानों पर लगेंगे मंहगाई राहत कैम्प
ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर ः
24 एवं 25 अप्रैल को चिड़ावा पंचायत समिति का शिविर श्योपुरा में, खेतड़ी का राजोता एवं डाडाफतेहपुरा में, मंडावा का अजीतगढ़ में, अलसीसर का बाडेट में, पिलानी का खुड़ानिया में, सूरजगढ़ का जीणी में, उदयपुरवाटी का धमोरा एवं सिंगनोर में, सिंघाना का ढाढोत कलां में, बुहाना का बडबर में, नवलगढ़ का नवलड़ी में शिविर आयोजित होंगे। 24 अप्रैल को नवलगढ़ पंचायत समिति की बड़वासी ग्राम पंचायत में होने वाला शिविर अब 23 एवं 24 जून को आयोजित होगा।
नगर निकाय के शिविर ः
नगरीय निकाय का नाम वार्ड सं जिसका शिविर आयोजित होना है शिविर स्थल
झुंझुनूं
वार्ड संख्या 1 थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी चुरू रोड
वार्ड संख्या 2 अम्बेडकर भवन, चूरू रोड
चिड़ावा वार्ड संख्या 2 बालाजी मंदिर गुगोजी की ढाणी में,
सूरजगढ़ वार्ड संख्या 1 केडिया धर्मशाला में,
पिलानी का शिविर वार्ड संख्या 1 राजकीय स्कूल पिलानी
पिलानी विद्या विहार वार्ड संख्या 1 सनराईज चिल्ड्रन स्कूल पिलानी में
बिसाऊ वार्ड संख्या 1 मदरसा नई मस्जिद, वार्ड नं 1
बगड़ वार्ड संख्या 1 निर्मल सामुदायिक भवन में बगड़
मंडावा वार्ड संख्या 1 विश्वकर्मा विद्यालय में
मुकुन्दगढ़ वार्ड संख्या 1 चेजारा गेस्ट हाउस में
खेतड़ी वार्ड संख्या 1 काली माई मंदिर खेतड़ी वार्ड संख्या 1 नवलगढ़ पब्लिक स्कूल सेडू स्टेण्ड नवलगढ वार्ड संख्या 29 बकरा मण्डी परिसर नवलगढ़
उदयपुरवाटी वार्ड संख्या 1 राउप्रावि बावड़ी स्कूल
गुढ़ागौड़जी वार्ड संख्या 1 नगर पालिका कार्यालय
यहां लगेंगे स्थाई कैम्प ः