पहली पत्नी को देखते ही नई दुल्हन संग बाथरूम में घुसा कांस्टेबल, महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

कांस्टेबल अपनी पहली पत्नी को देखते ही नई दुल्हन संग बाथरूम में घुसा, पहली पत्नी ने कांस्टेबल पति पर लगाए गंभीर आरोप।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now



अलवर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल दूसरी शादी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. विजयनगर थाने में तैनात कांस्टेबल जयकिशन अपनी पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर रहा था. जैसे ही पहली पत्नी रीना को इस बात की जानकारी हुई, वह अपने दोनों बच्चों और परिवारवालों के साथ होटल पहुंच गई, जहां शादी की तैयारी चल रही थी.

होटल पहुंचकर रीना ने शादी रुकवा दी और जमकर हंगामा किया. अचानक पहली पत्नी और बच्चों को सामने देखकर जयकिशन घबरा गया और वह अपनी होने वाली दुल्हन के साथ होटल के बाथरूम में छिप गया. परिवारवालों ने काफी देर तक दरवाज़ा पीटा, तब जाकर दोनों एक-एक कर बाथरूम से बाहर निकले.

पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

रीना ने बताया कि वह पिछले 8 साल से अपने मायके में रह रही है. उसने दावा किया कि जयकिशन के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह उसे कई बार संदिग्ध हालत में अन्य महिलाओं के साथ देख चुकी थी. इसी वजह से वह अपने दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी. रीना ने यह भी कहा कि जयकिशन अक्सर तलाक के लिए दबाव डालता था, लेकिन उसने अपने बच्चों की वजह से यह फैसला नहीं लिया.

रीना ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करके अपने बच्चों का खर्च चलाती है और उसने हमेशा अपने पति को सुधारने का मौका दिया. लेकिन जयकिशन की हरकतें नहीं बदलीं. उसने उस पर मारपीट, डराने-धमकाने और पुलिसिया रोब दिखाकर प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए.

28 नवंबर को गुपचुप तरीके से शादी की तैयारी

इसी बीच रीना को सूचना मिली कि जयकिशन अलवर जिले की रेणी कस्बे की रहने वाली अंकिता से दूसरी शादी कर रहा है. शादी 30 नवंबर को होनी थी, लेकिन रीना को जानकारी मिलते ही जयकिशन ने जल्दबाजी में 28 नवंबर को ही अलवर के एक बड़े होटल में शादी की व्यवस्था कर दी. होटल में मेहमान और रिश्तेदार मौजूद थे और शादी की रस्में शुरू हो चुकी थीं.

लेकिन जैसे ही पहली पत्नी रीना होटल पहुंची, पूरा माहौल बदल गया. रीना ने वहां पहुंचकर दोनों की वरमाला फेंक दी और शादी रोक दी. इस दौरान होटल में काफी हंगामा हुआ और जयकिशन की दूसरी दुल्हन अंकिता डर के मारे वहां से भाग गई

पुलिस पहुंची, शादी रुकवाई, लेकिन FIR नहीं

घटना की सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शादी को तुरंत रुकवाया. पुलिस ने जयकिशन को पाबंद किया और हालात को काबू में किया. वहीं, दूसरी दुल्हन अंकिता और उसके परिवार को सुरक्षा में पुलिस वाहन से उनके घर रेणी पहुंचाया गया, क्योंकि रीना और उसकेपरिजन उनसे भिड़ सकते थे।