ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट , दुकानदार की आंखों में मिर्च डाल कर हुवे फरार, वीडियो आया सामने

Bikaner news | bikaner robbery news | bikaner crime news,ज्वेलरी शॉप में लूट का लाइव VIDEO आया सामने, दुकानदार को घसीटते हुए ले गए चोर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

bikaner robbery news: राजस्थान के बीकानेर से बड़ी ख़बर जहाँ एक दुकानदार में 2 चोरों ने चोरी की वरदांत को अंजाम दिया।

ज्वेलरी शॉप से दो युवक सोने की अंगूठी सहित कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। दुकानदार ने दोनों लुटेरों का जमकर मुकाबला किया। उन्हें रोकने के लिए ज्वेलर ने एक बदमाश जैकेट पकड़ ली। फिर भी बदमाश नहीं रुका। वह ज्वेलर को घसीटते हुए दुकान के बाहर तक ले गया। बाद में बदमाश ने अपनी जैकेट ही उतार दी और भाग गया। मामला बीकानेर के गजनेर रोड का है।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने दी जानकरी

सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गजनेर रोड पर हरि ज्वेलर्स है। इसी दुकान पर रविवार दोपहर में दो युवक पहुंचे थे। एक लड़का पहले आया। उसने सोने-चांदी का सामान खरीदने की इच्छा जताई। दुकानदार ने उन्हें सोने की अंगूठी दिखाई। अंगूठी पहनने के बाद उसने उतारी नहीं। बातों में उलझाता रहा। इसके बाद दूसरा बदमाश आया। उसके हाथ में लाल मिर्च पावडर और एक बैग था। दुकानदार कुछ समझ पाता, इससे पहले मिर्ची पावडर उसकी आंखों में फेंक दी। लुटेरा भागने लगा तो दुकानदार ने उसे पकड़ लिया।

 

बदमाशों ने पहले मारपीट की। ज्वेलर ने आरोपी की जैकेट को पकड़ लिया। इतनी मजबूती से पकड़ा कि बदमाश के साथ दुकानदार काउंटर से घिसटता हुआ बाहर तक आ गया। 

दुकान के बाहर पानी फैला था। इससे दोनों युवक फिसल गए। दुकानदार भी फिसल गया। इस दौरान दोनों आरोपी भाग निकले। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

वीडियो यहाँ से देखे

क्लिक करें