Khushaal Yadav IAS posted as District Collector डॉक्टर खुशाल यादव होंगे झुंझुनू के नए जिला कलेक्टर

डॉ. खुशाल यादव होंगे झुंझुनूं के नए जिला कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : आईएएस की आज जारी हुई तबादला सूची में झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का तबादला आयुक्त उद्यानिकी जयपुर के पद पर किया गया है। उनकी जगह आईएएस डॉ. खुशाल यादव लेंगे। डॉ खुशाल यादव मूल रूप से रेवाड़ी हरियाणा के निवासी हैं। उनके पिता वेद प्रकाश शहर के जाने-माने एडवोकेट हैं। खुशाल यादव ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस से एमबीबीएस कर चुके हैं। फिलहाल स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।

डॉ. खुशाल यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले है और एमबीबीएस डॉक्टर है। कलेक्टर के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग झुंझुनूं में होगी। इससे पहले वे अलग-अलग पदों पर बाड़मेर, बीकानेर, अलवर और अजमेर जैसे जिलों में सेवाएं दे चुके है।

Dr. Kushal Yadav IAS Topper, who passed out from AIIMS in 2014, has cleared UPSC civil services exam in his first attempt and secured 28th Rank.

जयपुर: IAS की तबादला सूची जारी, सूची में 70 से ज्यादा नाम, कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला, नवीन जैन को सौंपी नई जिम्मेदारी, आधा दर्जन कलेक्टर भी बदले गए
👇🏻👇🏻

झुंझुनूं जिला कलेक्टर के रूप में एक युवा अधिकारी का आना ब्यूरोक्रेसी के लिए सकारात्मक पहल है। इससे पहले भी झुंझुनूं जिला में काफी युवा जिला कलेक्टर रह चुके हैं।

इस बार झुंझुनूं जिला कलेक्टर के रूप में युवा अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है। इससे पहले झुंझुनूं एसपी के रूप में मृदुल कच्छावा को भी एक युवा अधिकारी के रूप में जिले की कमान सौंपी गई है। फिलहाल जिला कलेक्टर यादव व जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा दोनो ही युवा अधिकारी जिले को मिले हैं।