Jhunjhunu News सेना के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग, क्या है पूरा मामला |  Jhunjhunu News in हिंदी: झुंझुनूं की ताजा खबर, झुंझुनूं ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज, झुंझुनूं समाचार, झुंझुनूं अपडेट

Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं समाचार मौसम खराब के चलते हुए हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

झुंझुनूं : भारतीय सेना का एक हैलीकॉप्टर की  अचानक लैंडिंग हुई । खराब मौसम के चलते आज दोपहर भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को झुंझुनूं जिले में दो बार आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हेलीकॉप्टर जयपुर से हिसार की ओर जा रहा था और इसमें दो जवान सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पहली लैंडिंगः

रामलालपुरा के खेल मैदान में… जानकारी के अनुसार, वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर सीथल पंचायत के राजस्व गांव रामलालपुरा के मुक्तिधाम के पास स्थित खेल मैदान में अचानक उतरा। ग्रामीणों ने जब आकाश में हेलीकॉप्टर की उड़ान देखी और फिर उसे नीचे उतरते देखा, तो देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई।

हालांकि, हेलीकॉप्टर और उसमें सवार दोनों जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे। करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर वहीं रुका रहा। मौसम में थोड़े सुधार के बाद दोबारा उड़ान भरी गई।

दूसरी लैंडिंगः झुंझुनूं हवाई पट्टी पर..

हालांकि, कुछ ही दूरी तय करने के बाद मौसम दोबारा बिगड़ गया, जिसके चलते हेलीकॉप्टर को झुंझुनूं की हवाई पट्टी पर फिर से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इससे पहले की किसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो, पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षित लैंडिंग की।

5 घंटे से झुंझुनूं में खड़ा है हेलीकॉप्टर.. इस संबंध में झुंझुनूं एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर पिछले पांच घंटे से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि वायुसेना के संचालन के लिए किसी प्रकार की विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।

मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। ग्रामीणों में कौतूहल.. घटना के बाद से ही आसपास के ग्रामीणों में सेना के हेलीकॉप्टर को लेकर भारी कौतूहल देखा गया। बच्चे और बड़े, सभी हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखने पहुंचे और मोबाइल कैमरे में फोटो खींचते नजर आए।

सेना के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग
का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें 👇

Click Here