मातृत्व दिवस पर नि:शुल्क बेबी किट वितरण
Jhunjhunu News 9 अप्रैल मातृत्व दिवस पर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा स्वर्गीय श्रीमान निरंजन लाल केडिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से बीडीके अस्पताल जनाना विंग में नवजात शिशुओ को संक्रमण रोकने के लिए पीएमओ डॉक्टर बीडी बाजिया के सानिध्य में जनाना विंग के सभी वार्ड में भर्ती महिलाओं के शिशुओं को बेबी किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वीर डॉक्टर बीडी बाजिया, वीर डॉक्टर नेमीचंद कुमावत, संस्था सचिव नागर मल जांगिड़, संस्था कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, वीर श्यामसुंदर जालान, वीर महेश कुमार मूंड,वीर देवेंद्र कुमार गौड़,एवं अस्पताल स्टॉप मौजूद रहे.