Jhunjhunu बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगी शार्ट सर्किट से आग

मोहल्ला मुगलान स्थित बड़ौदा बैंक में आग लग गई। आग बैंक में रखी फाइलें और कागजात जल गए। वहीं अलमारी और फर्नीचर आदि जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग का पता चल गया। इससे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गलियों और काफी भीड़ वाला इलाका होने के कारण फायर बिग्रेड को पहुंचने में भी काफी परेशानी हुई। मौके पर छोटी गाड़ी भी भेजी गई। बैंक में अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है।

मोहल्ला मुगलान स्थित बड़ौदा बैंक में सुबह करीब 11 बजे धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। बैंक के ऊपर रहने वाले परिवार और पड़ोसियों ने बैंक से धुआं उठते हुए देखा। स्थानीय लोगों बैंक मैनेजर को सूचना दी। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना के बाद बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बैंक को खोला गया। बैंक रविवार होने के कारण बंद था।