मोहल्ला मुगलान स्थित बड़ौदा बैंक में आग लग गई। आग बैंक में रखी फाइलें और कागजात जल गए। वहीं अलमारी और फर्नीचर आदि जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते आग का पता चल गया। इससे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
गलियों और काफी भीड़ वाला इलाका होने के कारण फायर बिग्रेड को पहुंचने में भी काफी परेशानी हुई। मौके पर छोटी गाड़ी भी भेजी गई। बैंक में अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है।
मोहल्ला मुगलान स्थित बड़ौदा बैंक में सुबह करीब 11 बजे धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। बैंक के ऊपर रहने वाले परिवार और पड़ोसियों ने बैंक से धुआं उठते हुए देखा। स्थानीय लोगों बैंक मैनेजर को सूचना दी। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना के बाद बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बैंक को खोला गया। बैंक रविवार होने के कारण बंद था।