Happy New Year का ये मैसेज खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट
Happy New Year Message Scam: नए साल पर बढ़ा साइबर ठगी का खतरा
नया साल खुशियों, जश्न और अपनों को शुभकामनाएं देने का समय होता है, लेकिन इसी मौके का फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं। Happy New Year Message Scam के नाम से एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें व्हाट्सएप पर भेजा गया एक मैसेज आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है।
क्या है ‘हैप्पी न्यू ईयर मैसेज स्कैम’?
इस साइबर ठगी की शुरुआत एक सामान्य से दिखने वाले व्हाट्सएप मैसेज से होती है। मैसेज में लिखा होता है –
• “Happy New Year 🎉, स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड देखें”
• और साथ में एक APK फाइल अटैच होती है।
• जैसे ही यूज़र इस फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करता है, फोन का पूरा कंट्रोल हैकर्स के हाथ में चला जाता है।
APK फाइल क्या है और क्यों है खतरनाक
APK यानी Android Package Kit एक ऐसी फाइल होती है, जिससे मोबाइल में ऐप इंस्टॉल किया जाता है. आमतौर पर ऐप्स Google Play Store से सुरक्षित तरीके से डाउनलोड होते हैं, लेकिन WhatsApp या SMS से आई APK फाइल को इंस्टॉल करना बेहद जोखिम भरा होता है.
अगर यह फाइल किसी अनजान स्रोत से आई है, तो इसके अंदर मालवेयर हो सकता है, जो आपके फोन का कंट्रोल ठगों को दे देता है. इसके बाद फोन अपने आप ऐप खोलने लगता है, कॉन्टैक्ट्स एक्सेस हो जाते हैं और बैंकिंग डिटेल्स खतरे में पड़ जाती हैं.
कैसे खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट?
मैलवेयर इंस्टॉल होते ही हैकर को आपके फोन की पूरी एक्सेस मिल जाती है। जैसे ही आप बैंकिंग ऐप खोलते हैं या OTP आता है, हैकर उसी समय आपकी जानकारी चुरा लेता है और कुछ ही मिनटों में अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
ऐसे मैसेज से कैसे बचें?
अगर आप नए साल पर सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें:
❌ अनजान नंबर से आई किसी भी APK फाइल को डाउनलोड न करें
❌ “ग्रीटिंग कार्ड”, “स्पेशल फोटो” जैसे लालच में न आएं
✅ सिर्फ Google Play Store से ही ऐप इंस्टॉल करें
✅ फोन में भरोसेमंद एंटीवायरस रखें
✅ संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत डिलीट करें
गलती से फाइल इंस्टॉल हो जाए तो क्या करें?
अगर आपने गलती से APK फाइल इंस्टॉल कर ली है, तो तुरंत ये कदम उठाएं:
• फोन को एयरप्लेन मोड पर डालें
• संदिग्ध ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें
• मोबाइल बैंकिंग और UPI के पासवर्ड बदलें
• बैंक को तुरंत सूचना दें
• नजदीकी साइबर क्राइम थाने या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
निष्कर्ष
नया साल खुशियों के लिए है, ठगी के लिए नहीं। एक छोटी सी लापरवाही आपकी जिंदगी भर की कमाई छीन सकती है। इसलिए Happy New Year Message Scam से सावधान रहें और इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।
