
जिले में आज आये 2 कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में रविवार काे काेराेना के दो नये केस मिले। इसके बाद जिले में बारह एक्टिव केस हाे गए है।
राजस्थान में फिर बढ़ता कोरोना का ख़ौफ़
पिछले 24 घंटे में 17 नए पॉजिटिव केस चिह्नित, अकेले जयपुर में सर्वाधिक 9 नए पॉजिटिव केस, इस दरमियान 35 मरीज कोविड से हुए ठीक, एक्टिव केस 241 हुए।
सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि रविवार काे नवलगढ़ और बाजला में काेराेना संक्रमण के दाे मरीज मिले हैं। जिनके बाद जिले में एक्टिव मरीज 12 हाे गए है। इन्हाेंने बताया कि एक्टिव मरीजाें काे 14 दिन पूरे हाेने के बाद रिकवर माना जाएगा।
राजस्थान: प्रदेश में 19 दिसंबर 2021 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 17
🔵कुल पॉजिटिव 955238
✍️आज मौत 0
✍️कुल मौत 8960
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 241
🔹आज के पॉजिटिव केस
🔴जयपुर 9
🔴 अजमेर 4
🔴 झुंझुनू 2
🔴 जोधपुर 2
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇