RBSE Result 12वीं विज्ञान के रिजल्ट में झुंझुनूं की बेटी तनिष्का शर्मा ने मारी बाजी

12वीं विज्ञान के रिजल्ट में झुंझुनूं की बेटी ने मारी बाजी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RBSE Result 12वीं विज्ञान के रिजल्ट में झुंझुनूं की बेटी तनिष्का शर्मा ने परिष्कार चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनूं में किया टॉप।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं की बेटी तनिष्का शर्मा पुत्री श्री शशिकान्त शर्मा ने आज जारी हूए विज्ञान वर्ग परिणाम में परिष्कार चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 98.60% अंक प्राप्त कर स्कुल व समाज का नाम रोशन किया

तनिष्का शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय हैं अपने अध्यापक और माता-पिता को दिया।

परिवार में खुशी की लहर एवं स्कुल के अध्यापको ने दी शुभकामनाएं

12वीं विज्ञान, वाणिज्य का रिजल्ट जारी

-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर कार्यालय से हुआ जारी
-बोर्ड प्रशासक लक्ष्मी नारायण मंत्री ने किया घोषित
-ढाई लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए शामिल
-विज्ञान का कुल परिणाम 96.53 प्रतिशत रहा
-कॉमर्स का कुल परिणाम 97.53 प्रतिशत

💢पालिराम विद्यालय में फिर रचा इतिहास
सूरजगढ़। कस्बे के प्रतिष्ठित विद्यालय पालीराम विद्यालय ने फिर परीक्षा परिणामों में एक बार इतिहास रच दिया है। मैनेजमेंट कमेटी व प्रिंसिपल महेंद्र सिंह भालोठिया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अनामिका पुत्री रोहिताश सैनी ने वाणिज्य वर्ग में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है।

12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ पिलानी की बेटी तनुप्रिया ने कमाल कर दिया है। 

चिड़ावा के एमडी स्कूल की छात्रा तनुप्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुरेन्द्र कुमार कुमावत व माता मधुमति देवी व स्कूल के शिक्षकों को दिया है।