Jhunjhunu Police आधा दर्जन नकबजनी करने वाला नकबजन गिरफ्तार

आधा दर्जन नकबजनी करने वाला नकबजन गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दिनांकः-31.05.2022 श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री प्रदीप मोहन शर्मा, आई.पी.एस. के निर्देशानुसार तथा श्रीमान
अति.पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ.तेजपाल सिंह आरपीएस, श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनूं शहर श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे श्री सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुनि थानाधिकारी थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न टीमों का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

इसी क्रम में आधा दर्जन से अधिक नकबजनी करने वाले एक नकबजन रमेश पुत्र नथीराम जाति चौहान राजपूत उम्र 38 साल निवासी गुर्जर की थडी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

अपराध का विवरणः- दिनांक 30.05.2022 को परिवादी मोहम्मद वासीद पुत्र श्री शराफत हुसैन जाति काजी उम्र 32 साल निवासी वार्ड न-27 मिल्लत नगर झुन्झुनूं ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि बीती रात को मै और मेरा परिवार घर में सो रहे थे की अचानक एक युवक चोरी की नियत से हमारे घर में घूस गया हम लोग जाग रहे थे जब मेरे भाई अता हूसैन की नजर उस पर पडी तो उसने शाेर मचाया हम सब जैसे ही आया घर में घूसा यूवक भागने लगा और छत की तरफ भागा छत पर से दिवार कूद के भागने लगा । इत्यादि पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया एंव पूर्व के संपति संबंधी चालानशुदा अपराधियों को तलब कर पूछताछ की गई। विषेष टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये एवं संदिग्ध आरोपी रमेश को दस्तयाब कर गहनता से अनुसंधान किया गया तो रमेश कुमार ने प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया। जिसको गिरफ्तार किया जाकर गहनता से अनुसंधान किया
गया तो उक्त आरोपी ने झुन्झुनूं शहर एंव अन्य जगह पर अपने दो अन्य साथियों के साथ करीब आधा दर्जन चोरी व नकबजनी करना स्वीकार किया। अभियुक्त से नकबजनी करने में काम में लिए गये औजार बरामद किये गये हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

जिससे गत दिनों में हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में अनुसंधान किया जायेगा। आरोपी बार-बार अपनी व अपने साथियों के नाम पते बदल रहा है, अनुसंधान जारी है।