Loan सस्ती ब्याज दरों पर मिलेगा ऋण
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
झुंझुनूं: भारत सरकार के सामाजिक उत्थान प्रयासों के तहत झुंझुनूं जिले के युवाओं, दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारियों को 50 हजार से 10 लाख रुपये तक के ऋण 4% से 8% सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
यह ऋण 20 त्रैमासिक किश्तों में आसानी से चुकाने की सुविधा के साथ मिलेंगे। इच्छुक आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
कौन-कौन उठा सकते हैं लाभ?
• ऋण के लिए 18 से 60 वर्ष आयु के व्यक्ति पात्र हैं।
• अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग—वार्षिक आय सीमा 3 लाख रुपये।
• सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन—कोई आय सीमा नहीं।
• ऋण लेने वाले के ऊपर किसी अन्य ऋणदाता संस्था का बकाया नहीं होना चाहिए।
कितनी मिलेगी ऋण राशि?
• न्यूनतम: ₹50,000
• अधिकतम: ₹10,00,000
• ब्याज दर: 4% से 8% प्रतिवर्ष
• भुगतान अवधि: 5 वर्ष (20 त्रैमासिक किश्तों में)।
आवेदन कैसे करें?
• ऑनलाइन आवेदन आप e-Mitra केंद्र या स्वयं की SSO ID से अनुजा निगम पोर्टल (Anuja Portal) पर कर सकते हैं।
• जरूरी दस्तावेज: जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जन आधार से लिंक), जाति प्रमाण पत्र (टोकन नंबर सहित), BPL कार्ड/आय प्रमाण पत्र (6 माह से अधिक पुराना न हो), अदेय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परियोजना विवरण।
• आवेदन की स्थिति आप पोर्टल पर स्वयं चेक कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
• पात्र अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित अप्रेजल कमेटी करेगी।
• डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन व इंटरव्यू के बाद ऋण स्वीकृति दी जाएगी।
• चयनित लाभार्थियों को आवश्यक यूनिट लागत का 50% अथवा अधिकतम 50,000 तक का अनुदान भी मिल सकता है।
अधिक जानकारी के लिए
जिला परिषद (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ)अनुजा निगम कार्यालय, झुंझुनूं (कमरा नंबर 28)या अपनी पेनचायत समिति/ नगरपालिका से संपर्क करें।
इस जानकारी को अपने ब्लॉग पर शेयर करें और स्थानीय युवाओं और पात्र वर्गों को आर्थिक सशक्तिकरण का यह शानदार मौका जरूर बताएं। प्रश्न, संपर्क अथवा सहायता के लिए संबंधित कार्यालयों की मदद ली जा सकती है।
