झुंझुनूं में युवक ने दिखाया ‘शोले’ स्टाइल ड्रामा, प्रेमिका से धोखा मिलने पर चढ़ गया मोबाइल टावर
झुंझुनूं। शहर में मंगलवार सुबह एक अजीब घटना देखने को मिली, जब एक 28 वर्षीय युवक ‘शोले’ फिल्म के वीरू की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
युवक की पहचान सावत नायक पुत्र धना राम नायक (निवासी बेरासर छोटी, थाना राजगढ़) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद मानसिक तनाव में था।
केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित टावर पर चढ़कर युवक आत्महत्या की धमकी देने लगा और अपनी ‘बसंती’ यानी प्रेमिका को बुलाने की जिद करने लगा। जैसे ही लोगों ने उसे देखा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक की प्रेमिका को बुलवाया। एक घंटे की समझाइश के बाद युवक आखिरकार नीचे उतरने को राजी हुआ और उसे सुरक्षित उतारा गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक प्रेम संबंध टूटने से बेहद परेशान था। पुलिस ने उसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की और मेडिकल जांच के बाद मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि समय रहते समझाइश से एक बड़ी घटना टल गई।
