राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर
चूरू. दिल्ली से आई युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल से फेंक दिया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए चार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
असम की दिल्ली रहने वाली युवती के साथ काम दिलाने के बहाने चूरू में चार युवकों ने किया गैंग रेप।
युवती को गैंग रेप कर रसियो से बांधकर बिल्डिंग की छत से दिया धक्का।बिजली के खंभे में रसी फसने के कारण घण्टो खम्बे पर लटकी रही यूवती।
पुलिस को 100 नम्बर पर डायल कर युवती ने बुलाया पुलिस ने उपचार कर युवती का करवाया मेडिकल।
4 युवकों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज। दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, जांच जारी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए चूरू एसपी कि ओर से गठित टीम ने वारदात के बाद ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया था. दबिश के दौरान गैंगरेप के आरोपी सुनील उर्फ बुल्ला निवासी चैनपुरा बड़ा और विक्रम निवासी इंद्रपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ सिटी ने बताया कि मामले में ढाढर निवासी राजू नट को राउंड अप किया है, जो कि काफी समय से अनैतिक कार्यों में लगा हुआ है. राजू ने ही युवती को काम दिलाने के बहाने चूरू बुलाया था.