
कार डिवाइडर की रैलिंग में जा घुसी बड़ा हादसा टला, कार सीकर से जयपुर की ओर जा रही थी।

नेशनल हाईवे रानोली पुलिया पर हुआ एक्सीडेंट कार के आर-पार हुई डिवाइडर की रैलिंग।
कार रोड़ क्रोस कर रहें व्यक्ति को टक्कर मारकर डिवाइडर में जा घुसी।
पैदल चल रहें राहगीर के सिर में चौट लगी हैं गंभीर अवस्था में सीकर रैफर किया गया।
कार चालक को भी मुहं पर चोट लगी हैं पुलिस ने कार चालक को ईलाज के लिए रानोली सीएचसी भिजवाया गया।
रानोली पुलिस थाना के एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे सीकर से एक कार जयपुर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे संख्या 52 पार भगवती पशु आहार के सामने गांव का ही रहने वाला पृथ्वी सवाईदान सड़क पार कर रहा था। ऐसे में जब कार चालक सीताराम ने उसे बचाने की कोशिश की तो कार सड़क किनारे सर्विस रोड़ के पास लगी रेलिंग में जा घुसी। इसी दौरान जब पृथ्वी ने बचने की कोशिश की तो वह कार से टकरा गया।