HSCC द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूमि के सैम्पल लिए गए

एचएससीसी द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भूमि के 33 फिट गहराई तक के सैम्पल लिए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि एचएससीसी के द्वारा‌ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भूमि की मिट्टी की 33 फिट गहराई तक सैम्पलिंग की गई है।
प्रत्येक 05 फीट पर मिट्टी के नमूने लिए गए हैं। समसपुर स्थित भूमि से सैम्पल लिए जा चूके हैं।तथा बीडीके अस्पताल के टीबी ब्लाॅक के पास प्रस्तावित 7 मंजिला 200 बेड के अस्पताल हेतु आज मिट्टी के नमूने लिए गए।
ईंन मिट्टी के नमूनों को कुरूक्षेत्र स्थित लैब में भिजवाया जायेगा।
तथा लैब द्वारा 3-4 सप्ताह में रिपोर्ट दी जावेगी।
गौरतलब है कि बहुमंजिला इमारत,भविष्य में विस्तार एवं सुरक्षा के मद्देनजर भूमि परिक्षण अति आवश्यक होता है।
भू वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्यतः झुंझुनूं की मिट्टी बहुमंजिला इमारतों के लिए उपयुक्त है।