शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ की तबीयत खराब आंदोलन रहेगा जारी

शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के 14 दिनों के अनशन के बाद लगातार आंदोलन करने की वजह से कल शाम से दुबारा तबियत बहुत खराब हो रही हैं सुबह झुन्झुनू बीडीके अस्पताल में जाँच के बाद अभी रात 12 बजे सीकर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं ।

साथियों विकास जाखड़ ने कहा कि 14 फरवरी का विधानसभा घेराव करने के लिए हर हाल में जयपुर पहूँचुगा । हर साथी को 14 फरवरी को जयपुर की सड़कों पर उतरना है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास जाखड़ की स्वास्थ्य में भी सुधार बताया जा रहा है

14 फरवरी को जयपुर 22 गोदाम से 1 बजे विधानसभा कूच करेगें ।