21 लाख की ठगी में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं : सूरजगढ़ पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 21 लाख रुपए की ठगी की थी। थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी हरियाणा के कैथल निवासी अमित, टिंकू और टोहाना निवासी भीम को गिफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में रघुनाथपुरा टोल प्लाजा के पास आरोपियों ने 21 लाख रुपए की ठगी की थी। भीलवाड़ा जिला निवासी राजेंद्र को आरोपियों ने थ्रेसर मशीन दिलाने के बहाने 28 जनवरी को सूरजगढ़ बुलाया था। रघुनाथपुरा टोल प्लाजा के पास राजेंद्र व उसके मामा को झांसे में लेकर 21 लाख रुपयों से भरा बैग पार कर ले गए थे।

लाखों की ठगी में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
21 लाख की ठगी की वारदात को दिया था अंजाम
राजेंद्र को थ्रेसर मशीन दिलाने के बहाने की थी ठगी
पीड़ित राजेंद्र नायक है भीलवाड़ा का रहने वाला
28 जनवरी को शातीराना अंदाज में की थी ठगी
पुलिस वर्दी में आकर वारदात को दिया था अंजाम
कैथल के टिंकू व अमित, टुहाना के भीम गिरफ्तार
SHO मुकेश चौधरी DST इंचार्ज कल्याण सिंह सहित
डीएसटी व सूरजगढ़ पुलिस कि टीम ने किया खुलासा