जयपुर. प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी जयपुर में शनिवार अलसुबह से ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है.
Rajasthan Weather विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) है.
मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को करीब 22 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय में बिजली के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in Rajasthan) किया गया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.