RBI का बड़ा एक्शन: नासिक के लोकनेते RD क्षीरसागर सहकारी बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसा
Reserve Bank of India (RBI) ने वित्तीय अनियमितताओं और सुपरवाइजरी खामियों के चलते नासिक के लोकनेते RD क्षीरसागर सहकारी बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत बैंक के खाताधारक अगले छह महीनों तक अपने खातों से कोई भी राशि नहीं निकाल सकेंगे।
RBI के आदेशों के अनुसार, बैंक पर यह पाबंदी 16 दिसंबर 2025 से अगले छह महीनों तक लागू रहेगी। इस दौरान सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट समेत किसी भी खाते से कैश निकासी और लेनदेन पूरी तरह बंद रहेगा।
क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
RBI ने बताया कि बैंक में वित्तीय स्थिति और निगरानी से जुड़ी गंभीर कमियां पाई गई हैं। खाताधारकों के हितों की सुरक्षा और बैंक की वित्तीय हालत सुधारने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
बैंक पर कौन-कौन सी पाबंदियां?
❌ कैश निकासी और सभी तरह के लेनदेन पर रोक
❌ नए लोन देने और पुराने लोन के नवीनीकरण पर प्रतिबंध
❌ किसी भी तरह के नए निवेश पर रोक
✅ रोजमर्रा के जरूरी खर्चों की अनुमति
(जैसे कर्मचारियों का वेतन, किराया, बिजली-पानी के बिल आदि)
ग्राहकों के लिए राहत की बात
RBI ने साफ किया है कि इस प्रतिबंध का मतलब बैंक का लाइसेंस रद्द होना नहीं है। अगले छह महीनों में बैंक की वित्तीय स्थिति सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। स्थिति में सुधार होने पर आगे के निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
👉 सलाह: बैंक के खाताधारक किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं के लिए RBI या बैंक की ओर से जारी नोटिस पर नजर रखें।
