Sahara India Refund News: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंतजार हुआ पूरा, इनको मिलेगा डूबा पैसा? जानिए ताजा जानकारी

Sahara Refund News: Sahara India Pariwar| Sahara Refund Latest News| Sahara News 2023| सहारा इंडिया परिवार एक जमाने की जानी-मानी कंपनी थी, हालांकि यह कंपनी आज भी किसी भी प्रकार से कमजोर नही है, लेकिन इस कंपनी के बीच विवाद इतने गहमा गये हैं कि लोगों का इस कंपनी के प्रति धीरे-धीरे विश्वास कम होता चला जा रहा है। सभी को बहुत ही अच्छी तरह से याद होगा कि एक दौर के समय में सहारा जैसी कंपनी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में मानी जाती थी। यहां तक की सहारा कंपनी के नाम की इंडिया क्रिकेट टीम की टी-शर्ट भी खिलाड़ी पहना करते थे। लेकिन कुछ समय बाद फिर सहारा जैसी बड़ी कंपनी धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई। सहारा कंपनी में सबसे बड़ा मामला निवेशकों को लेकर सामने आया।

यहा मामला वह मामला था जोकि निवेशकों के पैसों को लेकर था। निवेशकों का कहना था कि उन्होंने सहारा कंपनी में एफडी के रूप में पैसा जमा किया था, लेकिन उनके पैसे की समय अवधि पूरी हो गई लेकिन सहारा पैसा नहीं लौटा रही है। हालांकि सहारा लगातार यह कह रही है कि निवेशकों का डूबा पैसा नहीं डूबेगा और पूरा पैसा समय रहते सहारा लौटायेगी। सहारा को लेकर एक बड़ी खबर आयी है कि सहारा के निवेशकों को जल्द सहारा डूबा पैसा लौटायेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना पडे़गा। सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंतजार हुआ पूरा, इनको मिलेगा डूबा पैसा? जानिए ताजा जानकारी। आइए खबर में आगे और कुछ जानते हैं।

Sahara Refund News: सहारा के निवेशक ये दस्तावेज रखें संभालकर, मिल सकता है कभी भी डूबा पैसा
जानकारी के अनुसार यह भी बता दें कि सहारा जैसी कंपनी ने यह तो कह ही दिया है कि किसी भी प्रकार से सहारा के निवेशकों का पैसा वह नहीं डूबने देगी और वह सहारा में फंसे निवेशकों का पाई-पाई लौटायेगी। लेकिन उसके लिए सभी निवेशक जरूरी दस्तावेज संभालकर रखें, जब मांगे जायेंगे उन्हें प्रस्तुत करने होंगे। अन्यथा पैसा अटक सकता है।

झुंझुनूं : सहारा इंडिया समूह की ओर से संचालित क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों में देशभर के 13 करोड़ सदस्यों / निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ रुपए ठगी कर हड़पे जाने के संबंध में बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले भाजपा नेता कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में बाबूलाल वर्मा, रणजीत सिंह, सुरेश सैनी, महेंद्र जांगिड़, माडूराम सैनी, लीलाराम कुमावत, हजारीलाल सैनी आदि ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सहकारिता मंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इसमें मांग की गई है कि उक्त ठगी की अविनिमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम-2019 के तहत जांच करवाकर सदस्यों / निवेशकों को भुगतान वापस कराया जाए और सहारा समूह के सुब्रत रॉय सहित अन्य डायरेक्टरों को सजा दी जाए। अभिकर्ता एवं निवेशक बाबूलाल वर्मा ने बताया कि सहारा इंडिया समूह की ओर से देशभर में सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारियन ई-मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी स्टार ई-मल्टीपरपज सोसायटी आदि संचालित हैं।