Godavari Express News: गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे,

Godavari Express News: गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने करीब 19 ट्रेनें कि रद्द

तेलंगाना के बीबीनगर के पास विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. दक्षिण-मध्य (South-Central) रेलवे ने ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी है.

दक्षिण-मध्य रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12727 के S1 से लेकर S4 और GS व SLR तक 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये ट्रेन हैदराबाद से विशाखापट्टनम जा रही थी. यह घटना आज (बुधवार), 15 फरवरी 2023 सुबह के वक्त की है. इससे कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इसके लिए रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर: 040 27786666 भी जारी किया गया है.