
GST टीम की झुंझुनूं मे बड़ी कार्रवाई
तीन ट्रक और एक बस को पकड़ा, 30 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका के चलते पकड़ा, आयरन स्क्रैप, सीवरेज लाइन,प्लास्टिक पाइप ,एवं परचून का था सामान
झुंझुनूं | स्टेट जीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रक व एक बस को पकड़कर 30 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी है। वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त सुनील मील के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत सहायक आयुक्त सुनील जानू ने बीड़ चैक पोस्ट के पास उदयपुरवाटी से गोविंदगढ़ मंडी पंजाब जा रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। लोहे के स्क्रैप का ईवेबिल नहीं होने पर ट्रक को जब्त कर 2.40 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। इसी तरह सहायक आयुक्त कुसुम चाहर ने पंचदेव के पास पंजाब से उदयपुरवाटी जा रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। प्लास्टिक फर्नीचर से भरे हुए ट्रक में सामान का ईवे बिल नहीं होने पर जब्त कर 2.03 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। सहायक आयुक्त कुसुम चाहर ने बीड़ में ट्रक की जांच की। तारामिरा से भरा ट्रक नागौर से यमुनानगर हरियाणा जा रहा था। ईवेबिल नहीं होने पर ट्रक को जब्त किया। इसी तरह अहमदाबाद से झुंझुनूं आई निजी बस में मोटर सबमर्सिबल पंप के ईवे बिल नहीं होने पर जब्त कर दो लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। टीम में सहायक आयुक्त प्रवीण स्वामी, राज्य कर अधिकारी अरुण कुमार गावड़िया थे।