
चिड़ावा के भारत गौरव अवॉर्डी, भाजपा युवा नेता भुनेश सैनी का उत्कृष्ट शिखर अवार्ड 2023 के लिए चयन
मीडिया नई सुबह ‘उत्कृष्ट शिखर अवार्ड’ का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2023 वाईएमसीए ऑडिटोरियम जय सिंह रोड, जंतर-मंतर न्यू दिल्ली में होने जा रहा है जिसमे माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमान भानु प्रताप वर्मा जी, व पूर्व स्वास्थ्य केंद्रीय मंत्री माननीय सांसद श्रीमान डॉ. हर्ष वर्धन, द्वारा अवार्ड दिया जाएगा ।
जिसमें राजस्थान चिड़ावा के भाजपा युवा नेता भारत गौरव अवॉर्डी श्री भुनेश सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय खेल विकास परिषद का चयन उत्कर्ष शिखर अवार्ड 2023 के लिए हुआ यह राजस्थान एवं झुंझुनू के लिए अत्यंत गौरव की बात है।
श्री भुनेश सैनी जी का उत्कृष्ट शिखर अवार्ड 2023 चयन से झुंझुनू में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी ताकि इससे राज्य एवं राष्ट्र के विकास में समर्पित युवा शक्ति को बढ़ावा मिलेगा जिससे उनके उज्जवल चरित्र का निर्माण होगा।