खाटू पद यात्रियों का सामान ले रहा जा रहा ट्रक पलटा,9 घायल 3 सीकर रैफर

सूरजगढ़ निशान के साथ पद यात्रियों का खाने पीने का सामान लेकर जा रहा ट्रक बुधवार को रुघाट में अनियंत्रित होकर पलट खा गया। हादसे में ट्रक में सरकार एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनमें तीन हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सूरजगढ़ निशान के साथ खाद पदयात्रियों का खाने पीने का सामान लेकर जा रहा ट्रक बागोरा के भैरूघाट में अनियंत्रित होकर पलटी खा गया

ट्रक में सवार नो जने घायल हो गए जिनमें से तीन को सीकर रैफर किया गया है। मिनी ट्रक बागोरा में बिजोरियों की ढाणी के नजदीक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दुर्घटना में सूरजगढ़ के इंद्र सिंह (62) पुत्र सागरमल, सुनील कुमार (40), महेंद्र कुमार (40), रघुवीर (62) पुत्र नागरमल देवेंद्र (30), मंगलचंद ( 65 ), जले सिंह (40) पुत्र शेर सिंह, संदीप (35) पुत्र हीरा राम माली, पवन शर्मा (70) घायल हो गए। उदयपुरवाटी सीएचसी प्राथमिक उपचार के बाद इंद्रसिंह, सुनील व महेंद्र को सीकर रैफर कर दिया।

घटना की जानकारी पर बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश भी सीएचसी पहुंचे। जहां पर मरीजों के बारे में जानकारी ली। प्रत्यक्षदर्शी अध्यापक संजय मीणा जाखल ने बताया कि खाटू जाने वाले भक्तो को गाड़ी मेरे आखों के सामने ही पलटी थी। बाबा श्याम की वजह से हम भी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।