Jhunjhunu News वरिष्ठ अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी: आरएएस परीक्षा ड्यूटी से कार्यमुक्ति के लिए भ्रामक तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप
झुंझुनूं : जिले के भागीरथ मल स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ढिगाल में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक कविता कुमारी को आरएएस परीक्षा में वीक्षक ड्यूटी से कार्यमुक्त करवाने के लिए दिये गए भ्रामक तथ्यों प्रस्तुत करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कविता कुमारी ने परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में दो प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें कार्यमुक्ति के लिए भिन्न-भिन्न कारण बताए गए। पहले प्रार्थना पत्र में उन्होंने पीठ दर्द के कारण लगातार खड़ा रहने में असमर्थता जताई, जबकि दूसरे प्रार्थना पत्र में सास-ससुर की देखभाल करने का हवाला दिया। इन दोनों प्रार्थना पत्रों के बीच तथ्यात्मक विसंगतियां और उनके हस्ताक्षरों में असमानता पाई गई है। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम अजय कुमार आर्य ने
प्रार्थना पत्र में गलत तथ्य को गंभीरता से लेते हुए कविता कुमारी को तीन दिन के भीतर स्पष्टिकरण देने का निर्देश दिया है । परीक्षा समन्वयक ने चेतावनी दी है कि यदि निर्दिष्ट समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।