राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना ई-केवाईसी नहीं कराने पर 1.66 लाख नाम लिस्ट से हटाए, जल्द करवाए राशन कार्ड की EKYC

Khadya Surksha Yojana राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना से अस्थायी रूप से कटेगा नाम, E-KYC नहीं करवाने का उठाना पड़ेगा खामियाजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News तिथि बढ़ाने के बावजूद खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की ओर से ई-केवाईसी कराने में बरती जा रही उदासीनता अब ऐसे लाभार्थियों पर भारी पड़ेगी। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले ऐसे लाभार्थियों के नाम योजना से अस्थाई रूप से हटाए (डिलीट) किए जाएंगे। ऐसे में लाभार्थी विभाग की योजना से वंचित होंगे। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि जारी किए गए आदेश में लाभार्थियों को राहत भी दी गई है, जिसके तहत 31 मार्च 2025 तक ई-केवाईसी कराने पर संबंधित लाभार्थियों के नाम जिला रसद अधिकारी स्तर से पुन: एक्टिव किए जा सकेंगे।

ई केवाईसी लास्ट डेट

रसद विभाग सूत्रों के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े परिवारों के सभी सदस्यों की राशन डीलर के यहां ई-केवाईसी कराया जाना जरूरी है। इसके लिए सरकार की ओर से तिथि निर्धारित करते हुए प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत संबंधित लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को पॉश मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन किया गया, जिसकी अन्तिम तिथि सरकार ने बढ़ाकर 31 दिसबर 2024 निर्धारित की थी, लेकिन प्रदेश के अनेक जिलों में ई-केवाईसी शत-प्रतिशत नहीं हो सकी है। ऐसे में अब सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।


आदेशों के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित जिन लाभार्थियों ने 31 दिसबर 2024 तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनके नाम योजना से अस्थाई रूप से हटाए (डिलीट) जाएंगे। हालांकि सरकार ने ऐसे लाभार्थियों को पुन: योजना से लाभान्वित करने के संबंध में भी आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत यदि लाभार्थी 31 मार्च तक ईकेवाईसी करा लेंगे तो जिला रसद अधिकारी स्तर से पुन: एक्टिव किया जा सकेगा

अपात्र लाभार्थी 31 तक हटवा सकेंगे नाम, 6220 हटे

सीकर: गिव-अप अभियान के तहत जिले में अभी तक 6220 अपात्र लोगों ने आवेदन किया। जांच के बाद इन्हें योजना से बाहर किया गया। अधिकारियों के अनुसार जिले में पिछले साल दिसंबर में ये अभियान शुरू किया था। अपात्र लोगों के योजना से हटने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है।

खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोला गया

योजना का पोर्टल 26 जनवरी को खुलेगा, जिससे नए लाभार्थी अपना नाम जुड़वा सकेंगे। नाम जुड़वाने के इच्छुक व्यक्ति को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा।

31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्ड धारी उपभोक्ता होंगे राशन से वंचित

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी कराने की प्रगति धीमी चल रही है। ऐसे में रसद विभाग को ई-केवाईसी करवाने की तिथि बार-बार बढ़ानी पड़ रही है। अगर 31 जनवरी तक ई-केवाईसी नहीं करवा पाए तो इन परिवारों को राशन मिला बंद हो जाएगा।

ई केवाईसी नहीं होने का मुख्य कारण

ई-केवाईसी नहीं कराने के पीछे प्रमुख कारण बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होना है। परिवार में बेटियों की शादी के बाद भी राशन कार्ड से नाम नहीं हट पाए, जो राशन ले रहे हैं, सर्दी में कई बुजुर्गों के अंगूठे की निशानी नहीं आती है, नए नियम वाहन मालिक व आयकर दाता, जो अब तक राशन ले रहे थे, उन्हें वसूली का डर है, परिवार के लोग मजदूरी के लिए बाहर चले गए हैं।