SIR Form राजस्थान में 42.65 लाख वोटर्स के गणना प्रपत्र लंबित, झुंझुनूं के 1.17 लाख मतदाता भी शामिल

Sir Form Update 42.65 लाख वोटर्स के गणना प्रपत्र लंबित, झुंझुनूं के 1.17 लाख मतदाता भी शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं: राजस्थान में एसआईआर (SIR) के तहत गणना प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, लेकिन अभी भी 42.65 लाख मतदाताओं के प्रपत्र निर्वाचन विभाग को वापस नहीं मिले हैं। इनमें झुंझुनूं जिले के 1.17 लाख वोटर्स भी शामिल हैं।

यहां देखें घर बैठे मोबाइल से चेक करें

                       👇

SIR फॉर्म भरने के बाद स्टेटस चेक करें BLO ने आपका फॉर्म जमा करवाया है या नहीं

प्रदेश में जयपुर जिले में सर्वाधिक 5.62 लाख गणना प्रपत्र लंबित हैं। इसके बाद प्रमुख जिले इस प्रकार हैं—

• जोधपुर: 2.62 लाख

• उदयपुर: 1.97 लाख

• भीलवाड़ा: 1.72 लाख

• कोटा: 1.64 लाख

• अजमेर: 1.53 लाख

• सीकर: 1.46 लाख

11 दिसंबर तक जमा करवाएं गणना प्रपत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि जिन मतदाताओं ने अभी तक एसआईआर के प्रपत्र जमा नहीं कराए हैं, वे 11 दिसंबर तक अपने बीएलओ से संपर्क कर गणना फार्म भरकर जमा करा सकते हैं। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसमें वे मतदाता शामिल नहीं होंगे जिन्होंने प्रपत्र नहीं दिया है।

नोटिस जारी होगा, मिलेगा एक माह का समय

गणना प्रपत्र नहीं देने वाले ऐसे मतदाताओं को विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
नोटिस मिलने के बाद 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक वे अपने उत्तर के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 दस्तावेजों में से कोई एक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे।

दस्तावेजों की जांच के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि नाम मतदाता सूची में शामिल होगा या नहीं।

हर बूथ पर लंबित मतदाताओं की सूची तैयार

नवाचार के रूप में जिले के प्रत्येक बूथ पर ऐसे मतदाताओं की अलग लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होंने अभी तक प्रपत्र जमा नहीं किए हैं। इसमें गैरहाजिर, विस्थापित और मृत मतदाताओं को भी चिह्नित किया गया है। यह सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।