Gst Raid पीरू सिंह सर्किल स्थित रेस्टोरेंट पर स्टेट GST की कार्रवाई
झुंझुनूं : लजीज रेस्टोरेंट पर स्टेट GST टीम की कार्रवाई, सहायक आयुक्त सुनील जानू के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई, कार्रवाई में सहायक आयुक्त कुसुम चाहर, STO शक्ति सिंह, बजरंगलाल सिंह, अरूण निर्मल शामिल, एडिशनल कमिश्नर बीकानेर को रेस्टोरेंट के खातों में हेर फेर की मिली थी शिकायत, स्टेट GST टीम की ओर से रेस्टोरेंट संचालक को दिया गया समन, करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा के हेर फेर का बताया जा रहा मामला