पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी हुए सवा करोड़ से अधिक का सोना बरामद,2 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू सूरजगढ़ व आंध्रप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,चोरी हुए सवा करोड़ से अधिक का सोना बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विजयवाड़ा से सोना लेकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
किढवाना के भवानी सिंह व राजीवर को किया गिरफतार पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम सोना किया बरामद

पुलिस थाना सूरजगढ व आन्ध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश की फर्म से सोना लेकर फरार हुये दो आरोपीगण भवानी सिंह व राजवीर काे गिरफ्तार कर 2 किलाे 500 ग्राम साेना किया बरामद

श्रीमान क्रान्तिराणा टाटा आईपीएस पुलिस कमीश्नर विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश, श्री विशाल गुन्नी
आईपीएस उपायुक्त विजयवाडा एवं श्रीमान मृदुल कच्छावा आईपीएस पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं के
आपसी समन्वय व निर्देशन तथा डॉ तेजपाल सिहं आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं व
वृताधिकारी चिडावा श्री सुरेश शर्मा आरपीएस के निकट सुपरविजन में विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश जय
माताजी लॉजिस्टीक फर्म से सोना लेकर फरार हुये आराेपीयों काे विजयवाडा पुलिस निरीक्षक मय
टीम एवं मन थानाधिकारी मुकेश कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में थाना हाजा से गठीत टीम द्वारा 4
दिन के निरन्तर तलाश के बाद आराेपीगण भवानी सिंह व राजवीर काे गिरफतार किया गया।

घटना का विवरण एवं कार्यवाही – दिनांक 08.07.2022 काे जय माताजी लॉजिस्टीक फर्म
विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश के कर्म चारीयों द्वारा फर्म से अन्य शहराें में ज्वैर्ल्स काे स्पलाई के लिए दिये
गये सोने के पैकेट्स लेकर फरार हाेने पर फर्म मालिक श्री सुनिल कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार
सैनी निवासी एसएस टावर्स काेमल विलास विजयवाडा ने थाना ।। टाउन विजयवाडा आन्ध्रप्रदेश पर एफआईआर नम्बर 451/2022 धारा 408,420 आईपीसी में प्रकरण दर्ज करवाया। मुकदमा में आराेपी गांव किढवाना थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनू के निवासी हाेने पर श्रीमान पुलिस कमीश्नर विजयवाडा के निर्देश पर विजयवाडा से श्री निवास पुलिस निरीक्षक, सब्बीर अहमद उप निरीक्षक, के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठीत कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झुन्झुनू से समन्वय स्थापित कर मन थानाधिकारी मुकेश कुमार काे श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं श्रीमान वृताधिकारी सुरेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थाने से एक टीम गठीत की जाकर आन्ध्रप्रदेश जिला विजयवाडा पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास एवं थाने से गठीत टीम द्वारा आराेपी भवानी सिंह, राजवीर का निरन्तर पिछा करते रहे आराेपी बार बार स्थान बदलते रहे जिनकाे आसुचना सकंलन कर आराेपी भवानी सिंह पुत्र करण सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी किढवाना व राजवीर पुत्र महेश कुमार जाति ब्राह्मण
उम्र 21 साल निवासी किढवाना पुलिस थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनू राजस्थान काे गिरफतार किया गया। जिनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम सोना करीबन सवा करोड रूपये का बरामद किया गया।

आराेपी भवानी सिंह करीब 10 माह से तथा आराेपी राजवीर करीब 01 माह से उक्त फर्म में काम
कर रहे थे। आराेपीगण द्वारा करीब 10 पहले ही फर्म से सोने के पैकेट्स लेकर फरार हाेने की योजना बनाई थी। आरा ेपी राजवीर के खिलाफ पुर्व में भी थाना सूरजगढ पर एक प्रकरण नकबजनी का दर्ज है।
गिरफतार आराेपीगण का नाम पता-
01 भवानी सिंह पुत्र करण सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी किढवाना थाना सूरजगढ
02 राजवीर पुत्र महेश कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी किढवाना पुलिस थाना सूरजगढ