DSP murder in Haryana: मृतक डीएसपी के परिवार को एक करोड़ देने का ऐलान, कड़ी कार्रवाई का आदेश

हरियाणा में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो एक डीएसपी को मौत के घाट उतार देते हैं

मामला हरियाणा के नूंह जिले का है. जहां तावड़ू डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई अवैध खनन माफिया पर रेड करने गए थे, लेकिन अवैध खनन से जुड़े लोगों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक का अंतिम संस्कार बुधवार को हिसार के आदमपुर में किया जायेगा.

पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, सिंह अपनी टीम के साथ तावडू के निकट पचगांव में अरावली पहाड़ियों में अवैध पत्थर खनन पर रोक के वास्ते छापे मारने गये थे और करीब 11 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने ट्रक को देखकर रुकने का इशारा किया था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ट्रक के चालक की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही है.