राजकार्य में बाधा डालने व पटवारी से गाली गलाैच करने का आराेपी गिरफ्तार
झुंझुनूं न्यूज दिनांक 15.07.2022 को श्री बीरबल सिंह पटवारी हल्का अलसीसर ने थाना पर रिपोर्ट दी थी कि खसरा नम्बर 787 गैर मु. रास्ता ग्राम अलसीसर पर अतिक्रमण के सम्बन्ध भू राजस्व अधीनियम की धारा 91 के तहत कार्यवाही करने पर ईशाक मोहम्मद पुत्र इनायत खां जाति कायमखानी निवासी अलसीसर द्वारा मेरे साथ फोन अभद्र गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी तथा राजकार्य में बाधा डाली, जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी ईशाक मोहम्मद पुत्र स्व. इनायत खां जाति कायमखानी उम्र 41 साल निवासी वार्ड न. 9 अलसीसर हाल लक्ष्मीनगर वारीसपुरा रोड़ झुन्झुनू थाना कोतवाली झुन्झुनू को किया गिरफ्तार