कपड़े के शोरूम आग से राख : आधा दर्जन दमकलों ने पाया काबू

मीरा साड़ी के शोरूम में लगी आग, नर्सरी सर्किल के पास स्थित है शोरूम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर : वैशाली नगर में शोरूम में लगी आग

मीरा साड़ी के शोरूम में लगी आग, नर्सरी सर्किल के पास स्थित है शोरूम, सूचना पर दमकल पहुंची मौके पर, आग को बुझाने के किये जा रहे है प्रयास, शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, वैशाली नगर थाना पुलिस भी मौके पर ।

मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे तीन मंजिला शोरूम में भीषण आग लगने की जानकारी दमकल को मिली। जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची उससे पहले ही आग शोरूम में फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। तब तक साडियां व अन्य कपड़े जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि समय पर पहुंची दमकलों ने दो फ्लोर के कपड़े जलने से बचा लिए। फायर ऑफिसर राजेन्द्र नागर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर 22 गोदाम, मानसरोवर, विश्वकर्मा व मालवीय नगर फायर स्टेशन से पहुंची आधा दर्जन दमकलों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

वैशाली नगर एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि नर्सरी सर्किल स्थित मीरा शूट-साड़ी एंड लंहगा के मालिक अनुज अरोड़ा बताए जा रहे हैं। मंगलवार देर शाम सेकंड फ्लोर पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शोरूम पर काम करने वाले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।