पुलिस थाना खेतड़ी व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही
शातिर बदमाश अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
बीलवा घाटी में हथियारों के साथ युवक को दबोचा कट्टे में रखकर लाए जा रहे थे बिक्री के लिए हथियार, देसी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस, देसी दुनाली और 4 जिंदा कारतूस किए जब्त, आरोपी संजय उर्फ बच्चियां निवासी गिरफ्तार
पुलिस आरोपी से अवैध हथियारों के बारे में से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर खेतड़ी क्षेत्र में अवैध हथियारों व खरीदारों की पहचान को लेकर विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत एक टीम का गठन किया गया है। अवैध हथियार रखने वालों की तलाश में गठित की गई टीम पहाड़ी क्षेत्र की तरफ गश्त के लिए गई हुई थी। इस दौरान कांस्टेबल दिनेश कुमार को मुखबीर के जरिए सूचना मिली की खेतड़ी कस्बे से बीलवा की तरफ एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस व जिला स्पेशल की टीम ने बीलवा पहाड़ी की तरफ नाकाबंदी की। इस दौरान खेतड़ी की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को रुकवाया। जिसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर उसका नाम पूछा तो उसने संजय उर्फ बच्चियां पुत्र गजेंद्र सिंह गुर्जर बंधा की ढाणी तन पपूरना का रहने वाला बताया। तलाशी में इसके पास से एक देसी पिस्टल, एक दूनाली बंदूक और 9 जिंदा कारतूस पाए गए।
टीम में एसआई मदनलाल, एएसआई शेर सिंह फोगाट, डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह तंवर और कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार आदि शामिल थे।