IPS Apo Order झुंझुनू पुलिस अधीक्षक को किया गया एपीओ : 2 IPS को किया गया एपीओ

DIG Sharad Choudhary झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी  सहित 2 IPS को किया गया एपीओ

झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी को किया एपीओ, हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को भी किया एपीओ, कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है। दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी और हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अरशद अली को Apo कर दिया है। दोनों अधिकारियों को आगे की नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार यह कदम हाल ही की घटनाओं और विभागीय समीक्षा के तहत लिया गया है। शासन द्वारा जल्द ही नए पदस्थापन आदेश जारी किए जाने की संभावना है।

डीआईजी बन चुके 8 अफसर अब भी एसपी के पद पर

शरद चौधरी और अरशद अली सहित कुल 10 अफसर ऐसे थे, जो प्रमोशन के बाद पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं। अब 8 अफसर और हैं, जो डीआईजी बनने के बाद एसपी के पद पर ही काम कर रहे हैं।