सीकर जयपुर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कार चालक सुरक्षित
सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के पलसाना बाईपास के गोरधनपुरा कट के पास शनिवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने के बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से निकल कर अपनी जान बचाई.
कुछ ही देर में कार घू-धू कर जल गई, लाडपुर जीएसएस अध्यक्ष सीताराम गढ़वाल पलसाना से अपने गांव जा रहा था