चलती कार में लगी अचानक आग,धू-धू कर जली कार

सीकर जयपुर हाईवे पर चलती कार में लगी आग, कार चालक सुरक्षित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर जिले के रानोली थाना इलाके के पलसाना बाईपास के गोरधनपुरा कट के पास शनिवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगने के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने के बाद कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से निकल कर अपनी जान बचाई.

कुछ ही देर में कार घू-धू कर जल गई, लाडपुर जीएसएस अध्यक्ष सीताराम गढ़वाल पलसाना से अपने गांव जा रहा था