The kerala story movie download filmyzilla

The kerala story Full movie download filmyzilla

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

The kerala story full movie Download hd, The kerala story movie Download filmyzilla, The kerala story movie Download link, The kerala story movie Download hindi, The kerala story movie Download filmymeet, The kerala story movie Download 480p, The kerala story movie Download movierulz, The kerala story movie Download 123mkv, The kerala story full movie Download, The kerala story movie mp3 song Download, द केरला स्टोरी मूवी, द केरला स्टोरी फिल्म

The Kerala Story Full Movie Download Filmyzilla (2023): The Kerala Story movie will be fully released on 05 May 2023.

The Kerala Story is an Indian Hindi-language film directed by Sudipto Sen and produced by Vipul Amrutlal Shah. The plot follows the story of a group of women from Kerala who converted to Islam and joined the Islamic State of Iraq and Syria.

The Kerala Story Movie link

The Kerala Story: विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को वीकेंड पर जमकर सिनेमाघरों में ऑडियंस मिली है. फिल्म ने शनिवार के बाद रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है.

द केरला स्टोरी’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज के दिन से ही मिक्सड रिव्यू मिल रहे हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और खूब कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ‘द केरला स्टोरी’ के कलेक्शन में हर दिन इजाफा दर्ज किया गया है. आंकड़ों की बात करें तो ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ का बिजनेस किया था. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 11.22 करोड़ रुपयों का कारोबार किया.

वहीं अब फिल्म के रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में काफी इजाफा हुआ है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 16. 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 35.75 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशयल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा फेर-बदल हो सकता है.

जिन लोगों ने केरला स्टोरी नही देखी उन के लिए फिल्म की कहानी खोलना तो नही चाहता था लेकिन फिर भी कुछ प्वाइंट डिस्कस करना चाहता हूं ।

शालिनी उन्नीकृष्णन नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लेती है जहां उसकी रूम मेट होती हैं गीतांजलि , नीमा मैथ्यूज और आसिफा ।

शालिनी एक धार्मिक परिवार से है जिसके परिवार में मां और दादी है ।
गीतू के पिता एक communist है तो नास्तिक होने के कारण किसी भगवान को नहीं मानते , वही प्रभाव गीतू पर भी है ।

नीमा एक क्रिश्चियन लड़की है और उसका जीसस पर पूरा विश्वास है ।

जबकि दोनो हिंदू लड़कियों को अपने धर्म के बारे में कुछ भी नही पता ।

हमारे धर्म में क्या क्या अच्छा है और हर चीज के पीछे क्या लॉजिक है , इस बारे में इन्हे किसी ने नहीं बताया ।

और इसी का फायदा उठाती है आसिफा जिसका काम है लड़कियों को बहला फुसला कर अपने मजहब में ले के आना ।

वो कहती है कि तुम्हारा एक भगवान हर किसी के साथ रास लीला करता फिरता है , एक भगवान इतना कमजोर है कि उसकी बीवी को एक राक्षस उठा के ले जाता है और उसे बंदरों की मदद लेनी पड़ती है , और तुम उन बंदरों को भी पूजते हो ।


वो कहती है कि तुम्हारा एक भगवान शिव अपनी मरी हुई बीवी के शव को लेके हर जगह घूमता है ।

जब आसिफा ये सब विष वमन कर रही होती है तो दोनो हिंदू लड़कियों के पास इन सब बातों का कोई जवाब नही होता ।

और मेरा मानना है कि आज भी बहुत सारी लड़कियों को अपने धर्म के विषय में कुछ नही पता ।

इसी लिए उन्हें अपने धर्म से विमुख करना बहुत आसान हो जाता है ।

इसके विपरीत जब आसिफा जीसस के विषय में गलत टिप्पणी करती है तो नीमा उसका विरोध करती है ।

एक दृश्य ये है कि जब चारों खाना खाती है तो नीमा प्रेयर करती है , आसिफा भी अल्ला ह को याद करती है पर शालिनी और गीतू कुछ नही करती ।
आसिफा कहती है कि तुम लोग खाना खाने से पहले प्रेयर नही करते , शालिनी कहती है कि घर में अम्मा कुछ श्लोक तो पढ़ती है पर मुझे इस बारे में कुछ नही पता ।

आसिफा और नीमा कहती है कि हम तो खाने से पहले अपने गॉड को धन्यवाद कहते हैं ।

ये सीन देखते हुए ऐसा लग रहा था कि किसी ने हमारे मुंह पर कस के तमाचा मार दिया हो ।

जिन वृक्षों की जड़े कमजोर होती हैं वो जल्दी उखड़ते हैं ।

आज कल का दुर्भाग्य ये है कि हमारी बेटियां आधुनिकता की दौड़ में कुछ हद तक धर्म से विमुख हुई है ये एक सच्चाई है ।।

हम चाहे कितना भी आधुनिक हो के पर अपनी जड़ों से जुड़े रहना अत्यंत आवश्यक है ।

इसलिए अपने धर्म , संस्कृति , रीति रिवाज , देवी देवताओं के बारे में ज्ञान होना ही चाहिए ।

#TheKeralaStory